Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष वाले शुरू कर सकते हैं नया व्यापार,वृष वाले धैर्य से लें काम, मिथुन, कर्क-दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 27 August 2025 Budhvar Ganesh Chaturthi Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: मेष वाले शुरू कर सकते हैं नया व्यापार,वृष वाले धैर्य से लें काम, मिथुन, कर्क-दैनिक राशिफल

author-image
Preeti Dwivedi
aaj-ka-Rashifal-27-August ganesh chaturthi- mesh-vrash-mithun-kark---Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

aaj-ka-Rashifal-27-August ganesh chaturthi- mesh-vrash-mithun-kark---Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

Aaj ka Rashifal 27 August 2025 Budhvar Ganesh Chaturthi Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार  बुधवार 27  अगस्त को भाद्रपद शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि रहेगी। इसे गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन से 10 दिनी गणेश उत्सव शुरू हो जाएंगे।

Advertisment

ऐसे में बुधवार 27 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

चलिए जानते हैं पंचांग में ग्रहों की चाल  मेष, वृष, मिथुन, कर्क के लिए क्या खास ला रही है। पढ़ें आज का राशिफल। (Today Horoscope )

मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल

मेष राशि (Aries) दैनिक राशिफल 27 अगस्त

मेष राशि वालों के लिए बुधवार का दिन करियर में लाभ दिलाएगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके सभी काम पूरे होंगे। आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में लाभ होगा। कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लेकर चलने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

आर्थिक मामलों में पैसों से जुड़ा कोई पुराना लेन-देन आपको गणेश चतुर्थी पर लाभ दिला सकता है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको पढ़ाई में सफलता मिलते दिख रहे हैं। आलस्य छोड़कर आपको समय का सदुपयोग करना सीखना होगा।

यदि आप लव लाइफ में हैं तो आप पार्टनर के साथ कहीं बाहर यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार के धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। जीवनसाथी को लेकर कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं।

गणेश चतुर्थी पर ज्योतिष उपाय में आपको गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाने की सलाह दी जा रही है। 27 अगस्त को आपका लकी कलर पीला और लकी नंबर 1 रहेगा।

Advertisment

वृषभ राशि (Taurus) दैनिक राशिफल 27 अगस्त

वृष राशि वालों के लिए बुधवार का दिन दांपत्य जीवन में मधुरता लाएगा। मानसिक शांति महसूस करेंगे। यदि जॉब करते हैं तो नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी। हालांकि 27 अगस्त को आपको धैर्य के साथ काम करने की सलाह दी जा रही है।

यदि आप व्यापारी हैं तो आपकी व्यवसायिक गतिविधियां धीमी रहेगी। हालांकि शांति और संयम के साथ काम करने की सलाह दी जा रही है। घर की सुख-सुविधाओं पर पैसा कर पाएंगे। व्यय पर कंट्रोल करें।

यदि आप स्टूडेंट हैं माता पिता के सहयोग से सफलता मिलेगी। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त को आपको ज्योतिषीय उपाय में आपको शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने की सलाह दी जा रही है। इससे आपमें सकारात्मक ऊर्जा आएगी। बुधवार को आपका लकी कलर सफेद और लकी नंबर 6 रहेगा।

Advertisment

Aaj ka Rashifal: गणेशजी की कृपा से धनु का मिलेगा अटका पैसा, मकर को बिजनेस में लाभ के योग, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

मिथुन राशि (Gemini) दैनिक राशिफल 27 अगस्त

मिथुन राशि वालों के लिए करियर के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा। आपके जीवन में नई नौकरी के योग बन रहे हैं। लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होंगीं। मानसिक शांति महसूस करेंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में आर्थिक मुद्दों पर ध्यान देना होगा। व्यय सीमित करें। मामलों में हस्तक्षेप से बचना होगा। गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को आप अपने दोस्तों की आर्थिक मदद कर सकते हैं। लेन-देन में सावधानी रखने की सलाह आपको दी जा रही है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपका पढ़ाई में मन लगेगा। बुधवार को ज्योतिषीय उपाय में आपको किसी गरीब को हरी सब्जियों का दान करने की सलाह दी जा रही है। आपका लकी कलर हरा और लकी नंबर 5 रहेगा।

Ganesh Chatruthi 2025: गणेश चतुर्थी पर क्या है स्थापना का शुभ मुहूर्त, घर के लिए मूर्ति, दूर्बा चढ़ाने के नियम

कर्क राशि (Cancer) दैनिक राशिफल 27 अगस्त

कर्क राशि वालों की दिनचर्या सामान्य रहेगी। आपके सभी काम समय पर पूरे करने की सलाह आपको दी जा रही है। ये आपका भविष्य में लाभ दिला सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में साझेदारी के कामों से फायदा होगा। नई प्लानिंग के साथ काम करने से लाभ होगा। हालांकि वित्तीय मामलों में बहुत सोच-समझकर निर्णय लेने का दिन है।
य​दि आप ​स्टू​डेंट हैं तो जिस विषय में आपकी रुचि नहीं थी उसमें भी बढ़ जाएगी। पारिवारिक रिश्ते मजबूत करने के लिए सामंजस्य जरूरी है। व्यवहार में नरमी रखें। गणेश चतुर्थी के ज्योतिषीय उपाय में आपको किसी मंदिर में सफेद मिठाई चढ़ाने से लाभ होगा। 27 अगस्त के लिए आपका लकी कलर सफेद और लकी नंबर 2 रहेगा।

यह भी पढ़ें:  Aaj ka Rashifal:सिंह को ऑफिस में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, वृश्चिक को करियर में सफलता के योग, कन्या तुला दैनिक राशिफल

jyotish upay Astrology Hindi News mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-27-august-2025 -budhvar-Ganesh Chaturthi daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें