Advertisment

Aaj ka Rashifal: काजू की मिठाई बनाएगी सिंह के काम, कन्या वाले मित्रों से करेंगे मुलाकात, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: काजू की मिठाई बनाएगी सिंह के काम, कन्या वाले मित्रों से करेंगे मुलाकात, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-26-sep-2025-shukravar-navratri-day-5-daily-horoscope-singh-kanya-tula-vrashcrashi-dainik-rashifal-jyotish-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-26-Sep-2025-singh kanya tula vrashchik shardiya navratri daily-horoscope-pitru-paksha

Aaj-ka-Rashifal-26-Sep-2025-singh kanya tula vrashchik shardiya navratri daily-horoscope-

Aaj ka Rashifal 26 Sep Navratri Day 5 Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: 26 सितंबर  शुक्रवार का दिन कुछ जातकों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएगा। नवरात्रि पर किस पर कृपा बरसेगी, ग्रहों की चाल  सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक के लिए क्या लेकर आएगी।

Advertisment

पढ़ें आज का राशिफल (Today Daily Horoscope)।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल 

सिंह राशि / Simha Rashifal

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है।

आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। ज्योतिषीय उपाय में काजू की मिठाई गरीब बच्चों में बांटने से नौकरी व बिज़नेस में तरक्की होगी।

Advertisment

कन्या राशि / Kanya Rashifal

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी।

परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे।

सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।  रोज़ाना हरी घास पर नंगे पाँव चलने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

Advertisment

तुला राशि / Tula Rashifal

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे।

आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। इस राशि के जातक लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे।

आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। अनन्तमूल की जड़ को लाल वस्त्र में लपेटकर अपने पास रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Advertisment

वृश्चिक राशि Vrishchika Rashifal

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है।

कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा।

अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है। हनुमान चालीसा का पाठ करना स्वास्थ्य के लिए शुभ रहेगा।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु को मिल सकते हैं नई नौकरी के अवसर, मकर को सफलता के योग, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

aaj-ka-rashifal-26-sep-2025- shukravar navratri-day-5-daily-horoscope singh kanya tula vrashcrashi-dainik-rashifal -jyotish pds
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें