Aaj ka Rashifal 25 May 2025 Ravivar Sunday Trayodashi Tithi Mesh Vrash Mithun Kark Nautapa Daily Horoscope: रविवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि (Trayodashi Tithi) रहेगी। रविवार का दिन राशि चक्र की पहली चार राशि के लिए खास रहेगा।
मेष को लवर से मिल सकता है गिफ्ट, मिथुन वाले स्वास्थ्य पर दें ध्यान, वृष, मिथुन का दैनिक राशिफल
रविवार को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल का आज 25 मई का राशिफल (Today Horoscope)।
मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल
मेष राशि (Aries)- दैनिक राशिफल 25 मई 2025
मेष राशि वालों के लिए रविवार को सेहत अच्छी रहेगी। पार्टनर की सलाह आपको फायदा दिलाएगा। लव लाइफ में हैं तो आपको पार्टनर से कोई गिफ्ट मिल सकती है। प्रेमी से कोई गिफ्ट मिल सकता है। रोमांस के लिहाज से दिन बेहतर रहेगा। जिसे आप चाहते हैं उससे आपकी नजदीकियां बढ़ेगीं।
वृषभ राशि (Taurus)-दैनिक राशिफल 25 मई 2025
वृष राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा। दिन आपके फेवर में होगा। 25 मई को आप विश्वास और उम्मीद से भरे रहेंगे। आपके जीवन में सफलता के नए दरवाजे खुलेंगे। जो धन मिलेगा उसे प्लानिंग के साथ खर्च करना होगा। बड़े आपसे किसी चीज की मांग कर सकते हैं।
मिथुन राशि (Gemini)-दैनिक राशिफल 25 मई 2025
मिथुन राशि वालों के लिए नए संपर्क काम आएंगे। दिन शांतिभरा बीतेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी जा रही है। आपको जीवन के हर मोड पर प्रेक्टिकल होना होगा। मौज-मस्ती में कुछ नया सीखेंगे।
कर्क राशि (Cancer)-दैनिक राशिफल 25 मई 2025
कर्क राशि वालों को रविवार को संभलकर रहने की सलाह दी जा रही है। घर—संपत्ति के मामलों में संभलकर रहें। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरी में हैं तो आप पर नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं। हो सकता है आप किसी से अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं। 25 मई को आप बड़े फैसले ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: सिंह को आर्थिक लाभ के योग, कन्या पर बढ़ सकता है काम का बोझ, तुला-वृश्चिक का दैनिक राशिफल