Aaj ka Rashifal 25 May 2025 Ravivar Sunday Trayodashi Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Nautapa Daily Horoscope: रविवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि (Trayodashi Tithi) रहेगी। रविवार का दिन राशि चक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा।
रविवार को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल धनु, मकर, कुंभ, मीन का आज 25 मई का राशिफल (Today Horoscope)।
धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल 25 मई 2024
धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल 25 मई 2024
धनु राशि वालों के लिए रविवार नौतपा का पहला दिन शुभ रहेगा। आपकी पर्सनॉलिटी में निखार होगा। आप सभी को अपनी ओर आकर्षित रहेंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको साझेदारी के कामों में निवेश करने से बचना हैं वरना आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल 25 मई 2024
मकर राशि वालों के लिए रविवार का दिन नए अवसर लेकर आएगा। नौतपा का पहला दिन आपको नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। नकारात्मक विचारों को मन में न आने दें। परेशानियां समय के साथ दूर होती चल जाएंगीं।
कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल 25 मई 2024
कुंभ राशि वालों के लिए रविवार का दिन अपनी योजनाओं को लेकर चलने की सलाह दे रहा है। लोगों का साथ मिलेगा। यदि नौकरीपेशा हैं तो आपको ऑफिस में सीनियर्स का साथ मिलेगा। वे आपके काम को सराहेंगे। लवमेट के लिए 25 मई का दिन अनुकूल रहने वाला है। किस्मत का साथ आपको मिलेगा।
मीन राशि (Pisces) दैनिक राशिफल 25 मई 2024
मीन राशि वालों में जो व्यापारी हैं उनके लिए रविवार का दिन वृद्धि के योग बनाएगा। जो आपको भरपूर धनलाभ देगा। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको नए अवसर मिलेंगे। हालांकि लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपको थोड़ी मेहनत करना पड़ेगी।