Advertisment

Aaj ka Rashifal Amavasya:व्यापार में मेष की हो सकती है बड़ी डील, वृष को मिलेंगे शादी के आफर, मि​थुन-कर्क का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 25 June 2025 Budhvar Ashadha-amavasya Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: व्यापार में मेष की हो सकती है बड़ी डील, वृष को मिलेंगे शादी के आफर, मि​थुन-कर्क का दैनिक राशिफल

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-25--June--mesh-vrash-mithun-kark---Rashifal-Astrology--Hindi-News_jyotish-upay

Aaj-ka-Rashifal-25--June--mesh-vrash-mithun-kark---Rashifal-Astrology--Hindi-News_jyotish-upay

Aaj ka Rashifal 25 June 2025 Budhvar Ashadha-amavasya  Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: बुधवार को आषाढ़ कृष्ण पक्ष, अमावस्या तिथि (Amavasya Tithi) रहेगी। व्यापार में मेष की हो सकती है बड़ी डील, वृष को मिलेंगे शादी के आफर, मि​थुन-कर्क का दैनिक राशिफल।

Advertisment

बुधवार 25 जून को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल का मेष, वृष, मिथुन, ​कर्क आज 25 जून का राशिफल (Today Horoscope)।

मेष, वृष, मिथुन, ​कर्क दैनिक राशिफल 25 जून 2025

मेष राशि (Aries)दैनिक राशिफल 25 जून 2025

मेष राशि के लिए बुधवार आषाढ़ अमावस्या का दिन अच्छा रहेगा। हो सकता है आपको किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर जाना पड़ जाए। सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी। व्यापार में कोई बड़ी डील हो सकती है।

जो आपको आर्थिक लाभ दिलाएगी। परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के योग बनते दिख रहे हैं। हो सकता है परिवार में कोई नया मेहमान आ जाए।

Advertisment

वृषभ राशि (Taurus) दैनिक राशिफल 25 जून 2025

वृष राशि वालों के लिए आषाढ़ अमावस्या का दिन सामान्य रहने वाला है। आपके द्वारा सोचे समझे काम पूरे होंगे। स्वास्थ्य में आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता हैै। हो सकता है परिवार में कोई मांगलिक कार्य भी हो जाए। जो अविवाहित हैं उन्हें शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं। व्यापारी हैं तो आपके व्यवसाय में आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना होगा।

मिथुन राशि (Gemini) दैनिक राशिफल 25 जून 2025

मिथुन राशि वालों के लिए बुधवार का दिन यानी आषाढ़ की अमावस्या का दिन परिवार के साथ समय बिताने के लिए रहेगा। आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। कोई नया कार्य शुरू करने का प्लान बना सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यों के योग बनते दिख रहे हैं।

कर्क राशि (Cancer) दैनिक राशिफल 25 जून 2025

कर्क राशि वालों के लिए आषाढ़ अमावस्या का दिन अच्छा रहेगा। किसी खास काम से आप घर के बाहर जा सकते हैं। हालांकि आपको बहुत संभलकर यात्रा करने की सलाह दी जा रही है। यदि कचहरी में कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें आपको जीत मिल सकती है। व्यापार-व्यवसाय में आय के नए साधन खुलेंगे। परिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। समाज में आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: सिंह के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा दिन, तुला के रुके काम होंगे पूरे, कन्या-वृश्चिक का दैनिक राशिफल

strology-hindi-news mesh vrash mithun kark-rashi-love-career-family-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-25-june-2025 -budhvar-ashadha-amavasya-tithi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें