Aaj ka Rashifal 25 August 2025 Somvar Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: 25 अगस्त 2025 का सोमवार कई राशियों के लिए नई शुरुआत और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आया है। आज का दिन करियर (career), बिजनेस (business growth), लव लाइफ (love life) और हेल्थ (health) के मामले में अलग-अलग परिणाम देगा। आइए जानते हैं आज का राशिफल (today rashifal 25 August 2025) विस्तार से।
धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल 25 अगस्त
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन खर्चों में बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है। करियर और व्यापार (career & business) में तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन माता-पिता का आशीर्वाद आपके अधूरे काम पूरे कराएगा।
पारिवारिक जीवन में गरीबों की मदद करने से मानसिक शांति और आत्मसंतोष मिलेगा। स्वास्थ्य (health horoscope) के लिहाज से कानूनी तनाव और थकान रह सकती है। शुभ अंक 4 और शुभ रंग पीला है। भगवान विष्णु को हल्दी अर्पित करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।
मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल 25 अगस्त
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मेहनत का उचित फल लेकर आएगा। करियर/बिजनेस (career/business horoscope) में लोन के लिए आवेदन करने वालों को सफलता मिल सकती है। लव लाइफ (love horoscope) में सिंगल लोगों को नया साथी मिलने की संभावना है।
हालांकि पारिवारिक जीवन में माता की तबीयत बिगड़ सकती है, जिस पर ध्यान देना जरूरी होगा। स्वास्थ्य के मामले में उतार-चढ़ाव रह सकता है। शुभ अंक 5 और शुभ रंग काला है। पीपल के पेड़ की पूजा करना आपके लिए लाभकारी होगा।
कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल 25 अगस्त
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास (self-confidence) बढ़ाने वाला है। व्यापार (business deals) में शुभ समाचार मिलेंगे और रुकी हुई डील्स फाइनल हो सकती हैं।
पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। हालांकि मानसिक तनाव (mental stress) से बचना जरूरी है, नहीं तो सेहत पर असर पड़ सकता है। शुभ अंक 7 और शुभ रंग बैंगनी है। शनिवार को गरीबों को दान करने से भाग्य प्रबल होगा।
मीन राशि (Pisces) दैनिक राशिफल 25 अगस्त
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यापार (business growth) में लाभ और पुराने फैसलों के सही साबित होने का है। करियर (career opportunities) में योजनाएं समय पर पूरी होंगी।
हालांकि परिवार से निराशाजनक समाचार मिलने की संभावना है, जिससे मन उदास हो सकता है। स्वास्थ्य (health care) में तनाव और थकान से बचने की जरूरत होगी। शुभ अंक 2 और शुभ रंग हल्का नीला है। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना आपके लिए फलदायी रहेगा।
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 25 August: मेष को प्रमोशन के योग, वृष की सामाजिक साख होगी मजबूत, जानें मिथुन और कर्क का दैनिक राशिफल
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।