Advertisment

Aaj ka Rashifal: कन्याओं को मिश्री बांटने से बनेंगे सिंह के काम, कन्या को विदेश में नौकरी के योग, तुला वृश्चिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 22 Oct Budhvar Singh Kanya Tula Vrashchik: कन्याओं को मिश्री बांटने से बनेंगे सिंह के काम, कन्या को विदेश में नौकरी के योग, तुला वृश्चिक राशिफल aaj-ka-rashifal-22-oct-2025-goverdhan-puja-budhvar-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal-jyotish-horoscope-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj ka Rashifal: कन्याओं को मिश्री बांटने से बनेंगे सिंह के काम, कन्या को विदेश में नौकरी के योग, तुला वृश्चिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 22 October 2025 Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: 22 अक्टूबर 2025, बुधवार का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है, वहीं कुछ राशियों को 21 अक्टूबर दिन अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा।

Advertisment

जानते हैं, आज (Todays Horoscope) किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान। पढ़ें  सिंह, कन्या, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) .

सिंह, कन्या, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

सिंह राशि (Wednesday, October 22, 2025)

कल अपने सेहत का खास ध्यान रखें। तली-भुनी और ज्यादा तेल वाली चीज़ें कम खाएँ। आज कोई नया और अच्छा आइडिया आपको पैसे कमाने में मदद कर सकता है। माता-पिता को खुश करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, इसलिए उनकी बात समझने की कोशिश करें और उनका नजरिया जानें। इससे आपको सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। माता-पिता को आपका प्यार और समय चाहिए। रोमांटिक मुलाकात मज़ेदार रहेगी, लेकिन ज़्यादा लंबी नहीं होगी।

अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने से बचें, नहीं तो आपकी परियोजना प्रभावित हो सकती है। घर में बिखरी चीज़ें संभालने का प्लान तो बनेगा, लेकिन आज समय कम मिलेगा। जीवनसाथी रोज़मर्रा की चीज़ों में मदद करने में पीछे रह सकता है, जिससे आपका मन थोड़ा उदास हो सकता है।
उपाय: पाँच कन्याओं को दूध और मिश्री बाँटने से पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा।

Advertisment

कन्या राशि (Wednesday, October 22, 2025)

खान-पान पर ध्यान दें, खासकर माइग्रेन वाले लोग समय पर खाना खाएँ। आज बैठे रहना ही ठीक नहीं, कुछ ऐसा करें जिससे आपकी कमाई बढ़ सके। आपका भाई किसी मुश्किल में आपका साथ देगा। किसी काम में मिलकर काम करना और सहयोग करना आज ज़रूरी है। शादी या प्यार का मामला आज आगे बढ़ाने के लिए सही दिन है। विदेश व्यापार या नौकरी में आज अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। खाली समय निकालकर मंदिर, गुरुद्वारा या किसी धार्मिक जगह पर जाना फायदेमंद रहेगा। वैवाहिक जीवन भी आज खुशहाल रहेगा।
उपाय: लाल रंग की बोतल में पानी रखकर धूप में रखें और उसका सेवन करें, सेहत अच्छी रहेगी।

तुला राशि (Wednesday, October 22, 2025)

छोटी-छोटी बातों को परेशान करने वाला न बनाएं। किसी करीबी से झगड़ा हो सकता है, जिससे धन खर्च हो सकता है। लेकिन आपके व्यक्तित्व की वजह से आज नए दोस्त बन सकते हैं। अगर अपने लव पार्टनर को जीवनसाथी बनाना चाहते हैं, तो उनसे बातचीत करें, पहले उनके मनोभाव समझ लें। आज आपकी कमाई बढ़ाने की ताकत और समझ दोनों बनी रहेगी। कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर मूवी देखकर समय गंवा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ शांति और प्यार भरा दिन बिताने का मौका मिलेगा।
उपाय: लाल रंग के कपड़े पहनने से सेहत अच्छी रहेगी।

वृश्चिक राशि (Wednesday, October 22, 2025)

असुरक्षा या उलझनों की वजह से आप असमंजस में रह सकते हैं। आज धार्मिक कामों में धन लगाना मानसिक शांति देगा। रिश्तेदारों से मुलाकात उम्मीद से अच्छी रहेगी। प्रिय को माफ करना न भूलें। ऑफिस में काम उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सकता और कोई खास व्यक्ति आपका विश्वास तोड़ सकता है। घर आकर पसंदीदा काम करना मन को शांति देगा। किराने की खरीदारी में जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है।
उपाय: अपने इष्टदेव की लेड की मूर्ति बनवाकर घर में पूजा करने से नौकरी और बिजनेस में उन्नति होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु का मौजमस्ती में बीतेगा दिन, मकर का कर्मचारियों से हो सकता है मनमुटाव, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal jyotish-horoscope-astrology-hindi-news aaj-ka-rashifal-22-oct-2025- -goverdhan-puja-budhvar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें