Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह के विरोधी हो सकते हैं सक्रिय, तुला के लिए बेहतरीन होगा दिन, पढ़ें कन्या-वृश्चिक का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 21 May 2025 Budhvar Navmi Tithi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope:  सिंह के विरोधी हो सकते हैं सक्रिय, तुला के लिए बेहतरीन होगा दिन, पढ़ें कन्या-वृश्चिक का दैनिक राशिफल

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-21-May-singh-kanya-tula-vrashchik--Saptahik-Rashifal-Astrology-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal-21-May-singh-kanya-tula-vrashchik--Saptahik-Rashifal-Astrology-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 21 May 2025 Budhvar Navmi Tithi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope:  बुधवार  को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष नवमीं तिथि ( Navmi Tithi) रहेगी।  बुधवार का दिन राशि चक्र की दूसरी चार राशि के लिए खास रहेगा।

Advertisment

बुधवार को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का आज  21 मई का राशिफल (Today Horoscope)।

सिंह राशि (Leo)- का दैनिक राशिफल 21 मई 2025

सिंह राशि वाले 21 मई को एनर्जी महसूस करेंगे। लंबे समय बाद आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। जो आपकी अतीत की यादों को ताजा करेगा। हालांकि बुधवार को आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं इसलिए ध्यान रखना होगा कि विवाद की स्थिति न बने।

कन्या राशि (Virgo)- का दैनिक राशिफल 21 मई 2025

कन्या राशि वालों के लिए दिन कॉफिडेंस भरा रहेगा। 21 मई को आपके मन में किसी के प्रति सहानुभूतिपूर्ण का भाव आएगा। कुछ मामलों में आपके मन में आसंजस्य चल सकता है। जिससे आपके मानसिक तनाव में रह सकते हैं। माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार होगा। दोस्त की सलाह आपको बड़ा फायदा दिला सकती है।

Advertisment

तुला राशि (Libra)- का दैनिक राशिफल 21 मई 2025

तुला राशि वालों के लिए बुधवार का दिन बेहतर रहेगा। अगर आप लवलाइफ में हैं तो लवमेट के साथ शानदार समय बिताएंगे। हालांकि दिन व्यय कराने वाला भी रहेगा। यानी आपके खर्चें बढ़ेंगे। परिवार का वातावरण सुखमय रहेगा। आपके भाई बहनों को शारीरिक समस्याएं हो परेशान कर सकती हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio)- का दैनिक राशिफल 21 मई 2025

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुधवार का दिन शानदार रहेगा। आपके भाई-बहनों के साथ संबंधो में मधुरता बढ़ेगी। आप अच्छे कामों में थोड़ा समय दें ताकि आपके कामों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले। हो सकता है आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिले।

यह भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: मकर की परेशानियां होगीं दूर, धनु को लव लाइफ में आ सकती है समस्या, पढ़ें मकर-कुंभ का दैनिक राशिफल

Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु वाले खुद पर रखें भरोसा, कुंभ को धन लाभ और नौकरी के प्रबल योग, पढ़ें मकर-मीन का दैनिक राशिफल

Astrology Hindi News singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-21-may-2025 budhvar navmi-tithi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें