Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु को नौकरी में तरक्की के योग, मकर को लवलाइफ में हो सकता है तनाव, कुंभ मीन का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 21 June 2025  Shanivar Yogini Ekadashi Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: धनु को नौकरी में तरक्की के योग, मकर को लवलाइफ में हो सकता है तनाव, कुंभ मीन का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-21-june-2025-shanivar-ekadashi-tithi-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-love-career-family-dainik-rashifal-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-21-June--Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Saptahik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal-21-June--Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Saptahik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 21 June 2025  Shanivar Yogini Ekadashi Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: शनिवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi) रहेगी। इसे शुक्रवार 21 जून का दिन राशि चक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा।

Advertisment

शनिवार 21 जून को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल का धनु, मकर, कुंभ, मीन आज 21 जून का राशिफल (Today Horoscope)।

धनु, मकर, कुंभ, मीन  दैनिक राशिफल

धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल 21 जून

धनु राशि वालों के लिए शनिवार का दिन ऑफिस में तालमेल बढ़ेगा, बिजनेस में फायदा मिलेगा। ऑफिस में साथ काम करने वालों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर चलना जरूरी है। इससे चल रही टेंशन और विवादों पर ब्रेक लगेगा। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। आपका अनुशासित रवैया लोगों को प्रभावित करेगा।

आप पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक कामों की तरफ भी आकर्षित हो सकते हैं। बिजनेसमैन को आज अच्छे मुनाफे के संकेत हैं और आपकी कोई बिजनेस ट्रिप भी सफल रहेगी। बस ध्यान रखें कि सारे काम कानून के दायरे में रहकर ही करें।

Advertisment

अगर पेरेंट्स का बिजनेस है, तो अब उसे आगे बढ़ाने का सही समय है। फैमिली में भाइयों के साथ समय बिताएं, किसी जरूरी फैसले पर बात हो सकती है। सेहत की बात करें तो पेट की सेहत ठीक रही, तो बाकी बीमारियां खुद ठीक हो जाएंगी।

मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल 21 जून

मकर राशि वालों के लिए शनिवार को बड़े निवेश से बचें, वर्कप्लेस पर सतर्क रहें। अगर आप बिजनेसमैन हैं, तो 21 जून कोई बड़ा निवेश करने से बचें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। खेल-कूद से जुड़े लोगों को मांसपेशियों में खिंचाव या दर्द की समस्या हो सकती है।

पारिवारिक माहौल में शांत रहना ही बेहतर रहेगा। काम में आज रुकावटें आ सकती हैं, इसलिए ध्यान केंद्रित कर के काम करें। वरना बॉस से डांट पड़ सकती है और वेतन कटने की नौबत भी आ सकती है।

Advertisment

सरकारी या प्रशासनिक नौकरी करने वालों के लिए दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। सेहत का ध्यान रखें, खासकर खून की कमी से जुड़ी कोई दिक्कत हो सकती है। प्रेम संबंधों में गलतफहमियों से तनाव हो सकता है, इसलिए शांत रहें।

कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल 21 जून

काम में सफलता के योग, परिवार में जिम्मेदारी बढ़ेगी। कुंभ राशि वालों के लिए शनिवार की शुरुआत पसंदीदा म्यूजिक से करें, मन को सुकून मिलेगा। काम करते वक्त पूरी सावधानी रखें ताकि कोई गलती न हो। ऑफिस में रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं।

नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। किसी कंपनी से ब्रांड एंबेसेडर बनने का ऑफर भी आ सकता है, खासकर अगर आप स्पोर्ट्स से जुड़े हैं। फैमिली में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन सबका साथ मिलेगा।

Advertisment

बिजनेस में अचानक मुनाफा हो सकता है। पार्टनरशिप में चल रहे बिजनेस में आपसी तालमेल से अच्छी ग्रोथ मिलेगी। डायबिटीज के मरीज अपनी सेहत को लेकर खास सतर्क रहें।

मीन राशि (Pisces) आज का राशिफल

मीन राशि वालों के लिए शनिवार का दिन नौकरी में सम्मान मिलेगा, बिजनेस प्लानिंग रंग लाएगी। सेल्स से जुड़े लोगों के लिए खास है। अगर आप सेल्स मैनेजर हैं, तो अपने विचारों से दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे और टारगेट पूरा करने में सफल रहेंगे।

ऑफिस में कोई बड़ा काम शुरू करने का मन बनेगा, जिससे खुशी महसूस होगी। जॉब में मान-सम्मान मिलेगा और फायदे के मौके हाथ आएंगे। पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें।

बिजनेसमैन को किसी सौदे से जुड़ा फैसला सोच-समझकर लेना होगा। पिछली प्लानिंग अब सफल होती दिख रही है, जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। फैमिली में नई योजनाएं बनेंगी। सेहत को लेकर सतर्क रहें, खासकर वीकेंड पर किसी भी लापरवाही से बचें।

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 2025: मेष वाले कचहरी के मामलों में रहें सतर्क, वृष को धन लाभ के योग, मिथुन-कर्क का साप्ताहिक राशिफल

daily horoscope Makar Rashi Aaj ka rashifal kumbh rashi Rashifal Today astrology in hindi Astro tips meen rashi dainik rashifal love rashifal Dhanu Rashi rashifal 2025 Career Rashifal Ekadashi Tithi 21 june 2025 rashifal saturday rashifal family rashifal hindi rashifal news zodiac signs today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें