/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aaj-ka-Rashifal-20-Nov-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-astro-hindi-news.webp)
Aaj Ka Rashifal 20 Nov 2025 Guruvar Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: 20 नवंबर 2025 ,गुरुवार का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है, वहीं कुछ राशियों को अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा।
जानते हैं, आज (Todays Horoscope) किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान। पढ़ें धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि का दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) .
धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि दैनिक राशिफल
धनु राशि दैनिक राशिफल
धनु राशि वालों को गुरुवार का दिन अपनी क्षमताओं को पहचाने का रहेगा। आपको अपनी कला को पहचानना और समझना होगा। आपकी इच्छा-शक्ति में कमी आ सकती है। आपको बजट को देखकर चलना होगा। धन की कमी आपको सता सकती है। इसलिए पैसे की बचत करके चलें। जल्दबाज़ी में फ़ैसला आपको दबाव बना सकता है।
आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वालों को लाभ होगा। ख़ुशी मिलेगी। अगर कोई आपसे सलाह मांगे, तो बिना देरी करें दूसरों की मदद करें। शादीशुदार लोंगों की ज़िन्दगी में खुशी आएगी। वैवाहिक जीवन से जुड़ी कुछ यादगार चीजें सामने आएंगीं। ज्योतिषीय उपाय में आपको तोते को हरी मिर्च खिलाने की सलाह दी जा रही है।
मकर राशि दैनिक राशिफल
मकर राशि वालों को ज़्यादा खाने और मदिरापान करने से बचने की सलाह दी जा रही है। व्यय धन खर्च करना पड़ सकता है। आपको किसी से धन मिल सकता है। बच्चों के बर्ताव को कंट्रोल करने की जरूरत है। प्रेम-संबंधों में आपको सतर्क रहना है। कार्यक्षेत्र में समझ-बूझ के उठाए गए आपके क़दम फलदायी होंगे। इससे आपको समय पर योजनाएँ पूरी करने में मदद मिलेगी। अगर कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो समय सही नहीं है। जीवन साथी पर संदेह करना बंद करें। वैवाहिक जीवन में विवाद बढ़ सकते हैं। ज्योतिषीय उपाय में आपको पारिवारिक जीवन को अच्छा रखने के लिए रसोई घर के अंदर नंगे पाँव लकड़ी की चौकी पर बैठकर खाना बनाने की सलाह दी जा रही है।
कुम्भ राशि दैनिक राशिफल
कुंभ राशि वालों को गुरुवार का दिन खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। अगर आपने लोन लिया ​था उसे चुका पाएंगे। वाणी पर संयम रखने की सलाह आपको दी जा रही है। वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। अपनों से दूर रहने का दुख हो सकता है। अपने काम में लेकर आपको कोई बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। नौकरीपेशा हैं तो सहकर्मियों से कोई सलाह आपके काम आ सकती है। आपको कीमती समय का दुरुपयोग करना सीखना होगा। आपको मोबाइल या टीवी पर काम ध्यान देने की जरूरत है। ज्योतिषीय उपाय में आपको दाम्पत्य सुख प्राप्ति के लिए केसर का खाने में प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है।
मीन राशि दैनिक राशिफल
मीन राशि वालों को गुरुवार का दिन आउटडोर खेलने से सेहत अच्छी रहेगी। ध्यान और योग का आपको लाभ मिलेगा। धन से जुड़ी समस्या दूर होगी। आपके बच्चे घरेलू काम-काज में हाथ बटाएंगे। अविवाहितों को अपना जीवन-साथी मिल सकता है। करिअर में आज का दिन बड़ा बदलाव आ सकता है। खाली वक्त में खुशी के पल बिताएंगे। अपने पसंदीदा काम करने के लिए आपको सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है। माता-पिता आपके साथ शानदार समय बिताएंगे। वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। ज्योतिषीय उपाय में आपको शराब-सिगरेट का उपयोग न करने से सलाह दी जा रही है।


/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें