Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह वालों को अप्रत्याशित लाभ के योग, कन्या को मिलेंगे नई नौकरी के मौके, तुला-वृश्चिक का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 20 July 2025 Ravivar Sunday Dashmi Tithi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: सिंह वालों को अप्रत्याशित लाभ के योग, कन्या को मिलेंगे नई नौकरी के मौके, तुला-वृश्चिक का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-20-july-2025-ravivar-sunday-daily-horoscope-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--20--July---singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News_tmp17933

Aaj-ka-Rashifal--20--July---singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News_tmp17933

Aaj ka Rashifal 20 July 2025 Ravivar Sunday Dashmi Tithi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार रविवार 20 जुलाई को सावन माह की नवमी तिथि रहेगी। हर दिन बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment
रविवार 20 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

चलिए जानते हैं  सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक  के लिए दैनिक राशिफल आज रविवार 20 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल

सिंह राशि (Leo) 20 जुलाई दैनिक राशिफल

सिंह राशि वालों को करियर में साझेदारी में काम करना लाभकारी होगा। यदि आप व्यापारी हैं तो बड़ी डील हो सकती है।
20 जुलाई का दिन आपको अप्रत्याशित लाभ दिलाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपको मनचाही सफलता मिलेगी। यदि लवलाइफ में

Advertisment

हैं तो परिवार के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में आपके संबंध मजबूत होंगे। 20 जुलाई रविवार को आपको "ॐ सूर्याय नमः" का जाप करने से लाभ होगा। संडे को आपका लकी कलर पीला लकी नंबर 1 रहेगा।

कन्या राशि (Virgo) 20 जुलाई दैनिक राशिफल

कन्या राशि वालों को कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा। आपको नौकरी के नए प्राप्त होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको ऑनलाइन व्यापार में लाभ के आसार हैं।

आर्थिक रूप से दिन अच्छा बीतेगा। आमदनी में वृद्धि के संकेत मिलते दिख रहे हैं। रुके हुए काम पूरे होंगे। यदि लव लाइफ में हैं तो आपको प्रेम संबंधों में समझदारी दिखाना ज़रूरी है। 20 जुलाई को आपको हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने से लाभ होगा। 20 जुलाई के लिए आपका लकी कलर भूरा और लकी नंबर 8 रहेगा।

Advertisment

तुला राशि (Libra) 20 जुलाई दैनिक राशिफल

तुला राशि वालों को करियर में सफलता पाने के लिए परिश्रम करना पड़ेगा। तभी आपको उत्तम फल
की प्राप्ति होगी। यदि व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में नए ग्राहक मिलेंगे। आपकी प्रगति होगी। आय के स्रोत बढ़ेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के योग बनते दिख रहे हैं।

लव लाइफ में हैं तो आपके रिश्ते मजबूत होंगे। पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। रविवार को मंदिर में इत्र और फूल चढ़ान से लाभ होगा। 20 जुलाई के लिए आपका लकी कलर नीला, लकी नंबर 9 रहेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) 20 जुलाई दैनिक राशिफल

वृश्चिक राशि वालों को काम का बोझ रहेगा। इसलिए तनाव न लेकर धैर्य से कार्य करें। यदि व्यापारी हैं तो नई शुरुआत के लिए समय अच्छा है। आर्थिक रूप से दिन गिरावट भरा रह सकता है।

Advertisment

आपको खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जा रही है। पढ़ाई में लापरवाही न करें। जीवनसाथी से तनाव की स्थिति बन सकती है। हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने से लाभ होगा। 20 जुलाई को आपका लकी कलर नारंगी और लकी नंबर 6 रहेगा।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु वाले लवर के साथ करेंगे रोमांस! मंदिर में दूध-सेब के दान से बनेंगे मीन के काम, मकर-कुंभ दैनिक राशिफल

jyotish upay Astrology Hindi News ravivar sunday daily-horoscope aaj-ka-rashifal-20 -july-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें