Aaj ka Rashifal 2 September Mangalvar Tuesday Mesh Vrash Mithun Kark 2025 Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार मंगलवार 2 सितम्बर को भाद्रपद शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि रहेगी।
ऐसे में मंगलवार 2 सितम्बर को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है। चलिए जानते हैं पंचांग में ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क के लिए क्या खास ला रही है। पढ़ें आज का राशिफल। (Today Horoscope)
मेष, वृष, मिथुन, कर्क
मेष (Aries) दैनिक राशिफल 2 सितंबर
मेष राशि वालों के लिए आज आपका मन दूसरों की मदद करने में लगेगा, लेकिन ध्यान रखें कि इससे अपना काम पीछे न रह जाए। बिज़नेस में विरोधी रुकावट डाल सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। पुराने लेन-देन समय पर न चुकाने से परेशानी हो सकती है। पढ़ाई में ध्यान भटक सकता है, फोकस ज़रूरी है। परिवार में जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। मंगलवार 2 सितंबर के ज्योतिषीय उपाय में आपको हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने की सलाह दी जा रही है। आपका लकी कलर लाल, लकी नंबर 3 रहेगा।
वृषभ (Taurus) दैनिक राशिफल 2 सितंबर
वृष राशि वालों को ऑफिस में सहकर्मी आपका साथ देंगे, लेकिन किसी भी निर्णय में जल्दबाज़ी न करें। ग्रोसरी और सामान्य व्यापार करने वालों को लाभ होगा। रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। पढ़ाई में कठिन विषयों पर मेहनत करनी होगी। घर में जीवनसाथी से चली आ रही नाराज़गी खत्म होगी। मंगलवार को आपको माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाने की सलाह दी जा रही है। 2 सितंबर को आपका लकी कलर गुलाबी और लकी नंबर 6 रहेगा।
मिथुन (Gemini) दैनिक राशिफल 2 सितंबर
आज ऑफिस में आपकी मेहनत की सराहना होगी। मोबाइल एक्सेसरीज़ से जुड़े बिज़नेस वालों को अच्छा मुनाफा होगा। नए स्रोतों से आय बढ़ेगी। विद्यार्थी पढ़ाई में ध्यान लगाकर अच्छे परिणाम पाएंगे। प्यार में साथी रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात कर सकते हैं। मंगलावर को आपको भगवान विष्णु को तुलसी पत्र अर्पित करेने की सलाह दी जा रही है। 2 सितंबर को आपका लकी कलर हरा और लकी नंबर 5 रहेगा।
कर्क (Cancer) दैनिक राशिफल 2 सितंबर
मीडिया और क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। नया निवेश करने से पहले सोच-विचार ज़रूरी है। अचानक धनलाभ हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे। घर में माता-पिता को खुश करने का अवसर मिलेगा। मंगलवार को आपको शिवलिंग पर जल अर्पित करने से काम में सफलता मिलेगी। 2 सितंबर को आपका लकी कलर सफेद और लकी नंबर 2 रहेगा।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: सिंह के वैवाहिक जीवन में आएगी मिठास, कन्या की बढ़ेगी आमदनी, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल