/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aaj-ka-Rashifal-2-Nov-mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal-astro-hindi-news-update-.webp)
Aaj Ka Rashifal 2 Nov 2025 Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: 2 नवंबर 2025, रविवार का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है, वहीं कुछ राशियों को अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा।
जानते हैं, आज (Todays Horoscope) किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि का दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) .
मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल
मेष राशि दैनिक राशिफल
मेष राशि वालों को सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। आर्थिक परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बेलेंस बिगड़ सकता है। सावधानी रहें। घर वालों के साथ परेशानियां शेयर करेंगे। जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिलेगा। फालतू लोगों की बातों को दिल पर न लें।
ज्योतिषीय उपाय: हनुमान मंदिर में बादाम चढ़ाने से लाभ होगा।
वृष राशि दैनिक राशिफल
वृष वालों को अपना व्यवहार बदलना होगा। संतुष्टि वाला स्वभाव आपको डालना होगा। धन अर्जित करने की आदत डालनी होगी। दिन की दोपहर के बाद का समय परिवार को ख़ुशी देने वाला रहेगा। शादीशुदा लोगों की ज़िन्दगी के रविवार का दिन आपके लिए सबसे ख़ास रहेगा। प्रेम संबंधों में गहराई आएगी। योजनाओं को व्यावहारिक रखने की प्लानिंग कर सकते हैं।
ज्योतिषीय उपाय:ज्यादा क्रोध आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
मिथुन राशि दैनिक राशिफल
मिथुन वालों को मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। अच्छा-बुरा पहचानना होगा। तभी समस्याओं को समझ पाएंगे। पैसे के चक्कर में रिश्तों को नजरअंदाज न करें। बच्चों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। समाधान के लिए समय निकालना जरूरी है। विवाहेतर प्रेम संबंधों में सतर्क रहें। घर के छोटे सदस्यों को साथ कही जाने का प्लान बना सकते हैं। भागदौड़ भरी दिनचर्या से हटके अपने आप को आराम दे पाएंगे। जीवन का आनंद ले पाएंगे। ज्योतिष उपाय में आप जमादार को कुछ पैसे देंगे तो प्रेम सम्बन्ध बेहतर होंगे।
कर्क राशि दैनिक राशिफल
कर्क राशि (Cancer) के जातक आज थोड़ी कमजोरी महसूस कर सकते हैं, लेकिन व्यापार में लाभ मिलने की संभावना है। जीवनसाथी या पार्टनर से विवाद न करें। लव लाइफ में मिठास रहेगी और कामकाज में मजबूती आएगी। नए अवसर मिल सकते हैं। भाग्यशाली अंक 2 और रंग सफेद रहेगा। चंद्रमा को दूध अर्पित करें और रात में चावल का दान करें।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: सिंह की हो सकती है आकस्मिक यात्रा, कन्या को आर्थिक हानि के योग, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें