Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु राशि वाले वाद विवाद से बचें, मकर राशि के लिए नए मौके लेकर आएगा बुधवार, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 2 July 2025 Budhvar Ashadha Saptami Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: धनु राशि वाले वाद विवाद से बचें, मकर राशि के लिए नए मौके लेकर आएगा बुधवार, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-2-july-2025-budhvar-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upday-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-2-July-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Dainik-Rashifal

Aaj-ka-Rashifal-2-July-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Dainik-Rashifal

Aaj ka Rashifal 2 July 2025 Budhvar Ashadha Saptami Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: बुधवार को 1 जुलाई से नया महीना शुरू हो रहा है। हर दिन बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

बुधवार 2 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि ( Saptami Tithi) रहेगी। 2 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025 ) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

चलिए जानते हैं धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए दैनिक राशिफल आज 2 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

धनु, मकर, कुंभ, मीन 2 जुलाई दैनिक राशिफल

धनु राशि (Sagittarius) 2 जुलाई 2025 दैनिक राशिफल

धनु राशि वालों के लिए बुधवार का दिन बेहिचक अपनी बातें कहने की सलाह दे रहा है। लोग आपके टेलेंट को सराहेंगे। आपकी बातों को अहमियत दी जाएगी। कार्यालय में वाद विवाद की स्थिति बन सकती है।

Advertisment

आर्थिक मामलों में आपको दूसरों से सलाह लेने की जरूरत है। वरना चुप रहने से आपके काम अटक सकते हैं। आपको अपनी बात दूसरों के सामने रखना होगी तभी आपको जीवन में नए मौके मिलेंगे। आपकी प्रभावी वाणी से लोग प्रभावित होंगे।

Aaj ka Rashifal: सिंह-कन्या को आर्थिक लाभ के योग, तुला की लव लाइफ में आएगा उतार-चढ़ाव, वृश्चिक का दैनिक राशिफल

मकर राशि (Capricorn) दैनिक 2 जुलाई 2025

मकर राशि वालों के लिए 2 जुलाई का दिन कुछ खास मौके लेकर आएगा। लेकिन इसका फायदा आपको उठाना होगा। आपको धैर्य और एकाग्रता के साथ काम करने की सलाह दी जा रही है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको ऑफिस में कोई आदेश मिल सकता है।

Advertisment

आर्थिक मामलों में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। जो आपको भविष्य में फायदा दिला सकता है। आप अपने साहस और समझदारी से आपको सफलता मिलेगी। इससे आपको डरना नहीं हैं बल्कि खुद को साबित करने की पहल करनी है।

कुंभ राशि (Aquarius) 2 जुलाई दैनिक राशिफल

कुंभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन अनुकूल फल लेकर आएगा। आपका दिन एनर्जी भरा रहेगा। जहां आपकी और आपके काम की कदर न हो वहां आपको मेहनत नहीं करनी है। यदि नौकरीपेशा हैं तो आपको उन्हीं कामों पर अहमियत देनी है जो आपके काम को समझे।

अगर आप निवेश करने वाले हैं तो आपको इसमें सतर्क रहना होगा। आपकी एनर्जी खास है, इसे सोच-समझकर सही कामों में लगाएं। आपको सबको खुश करने की जरूरत नहीं है आपको वहीं अटेंशन देने की जरूरत है जहां अपकी कद्र हो। तभी सबको आपकी अहमियत समझने में आएगी।

Advertisment

मीन राशि राशिफल (Pisces) 2 जुलाई दैनिक राशिफल

मीन राशि वालों को बुधवार का दिन मानसिक तनाव महसूस करा सकता है। आपको अच्छे से काम करने के लिए लिमिट तय करना जरूरी होगा। ऑफिस में यदि ऐसे एक्स्ट्रा टास्क मिलें जो तनाव मना कर दें जो आपके फोकस को बिगाड़ें।

पैसों के मामले में आपको बेवजह का दबाव झेलने से बचना होगा। आपको किसी से भी बात करने में अपनी सीमाएं तय करनी होंगी वरना आपको आपकी बदतमीजी पर तनाव झेलना पड़ सकता है। मौन रहकर और वाणी पर संयम करने से आपको लाभ होगा।

यह भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: मेष को नौकरी में तरक्की के योग, किन्नरों को हरी चीजों के दान से बनेंगे वृष के काम, मिथुन कर्क का राशिफल

July 2025 me Dev Shayani Ekadashi Kab Hai: देवशयनी एकादशी कब है, तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, जानें सही डेट-मुहूर्त-महत्व

Astrology Hindi News budhvar-daily-horoscope dhanu makar kumbh meen rashi-dainik-rashifal jyotish upday aaj-ka-rashifal-2-july-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें