Advertisment

Aaj ka Rashifal: गाय को हरी घास खिलाने से बनेंगे कन्या के काम, सिंह को मिलेगा अटका पैसा, तुला-वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 19 August 2025 Mangalvar Aja Ekadashi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: गाय को हरी घास खिलाने से बनेंगे कन्या के काम, सिंह को मिलेगा अटका पैसा, तुला-वृश्चिक दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-19-august-2025-mangalvar-aja-ekadashi-daily-horoscope- singh kanya tula vrashchik -rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
aaj-ka-Rashifal-19-August-singh-kanya-tula-vrashchik---Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

aaj-ka-Rashifal-19-August-singh-kanya-tula-vrashchik---Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

Aaj ka Rashifal 19 August 2025 Mangalvar Aja Ekadashi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को भाद्र पद की एकादशी तिथि रहेगी। ऐसे में मंगलवार 19 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

मंगलवार 19 अगस्त को अजा एकादशी पर को ग्रहों की चाल (August Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक के लिए दैनिक राशिफल आज मंगलवार 19 अगस्त का राशिफल (Today Horoscope) क्या खास लेकर आएगा।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल 19 अगस्त

सिंह राशि (Leo) दैनिक राशिफल 19 अगस्त

सिंह राशि वालों को मंगलवार का दिन नौकरी के प्रयासों में सफलता दिलाएगा। नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं। बिजनेस में आपको अच्छे डील के आफर मिल सकती है। आर्थिक मामलों में आपको अटका पैसा मिल सकता है।

यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। यदि आप लव लाइफ में हैं ता आपको पारिवारिक का सहयोग मिलेगा। मंगलवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको सूर्य को जल अर्पित करने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

19 अगस्त के लिए आपका लकी कलर गोल्डन और लकी नंबर 3 रहेगा।

कन्या राशि (Virgo) दैनिक राशिफल 19 अगस्त

कन्या राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन करियर के लिहाज से खास रहेगा। दिन तो सामान्य रहेगा। पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस बड़ा निवेश करने से बचना होगा। बहुत सोच-समझकर कर निर्णय लेने की सलाह आपको दी जा रही है।

19 अगस्त को आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपकी एकाग्रता में गिरावट हो सकती है। इसलिए संयम के साथ काम करना होगा। यदि आप लव लाइफ में हैं तो आपको विवादों से दूर रहना होगा।

वाणी पर संयम रखना होगा। मंगलवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको गाय को हरी घास खिलाने से लाभ होगा। 19 अगस्त को आपका लकी कलर नीला और लकी नंबर 4 रहेगा।

Advertisment

तुला (Libra) राशि दैनिक राशिफल 19 अगस्त

तुला राशि वालों को कार्यक्षेत्र में बाधाएँ झेलनी पड़ सकती हैं। इसलिए धैर्य के साथ काम करने की सलाह आपको दी जा रही है। यदि आप व्यापारी हैं तो आपके काम बिगड़ सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें। पैसों के मामलों में आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है।

​यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपका ध्यान भटक सकता है। इसलिए संयम के साथ काम करना होगा। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकता है। मंगलवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको किसी कन्या को मिठाई खिलाने से लाभ होगा। 19 मंगलवार को आपका लकी कलर गुलाबी और लकी नंबर 7 रहेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) दैनिक राशिफल 19 अगस्त

वृश्चिक राशि वालों को करियर के लिए दिन ठीक ठाक रहेगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव न करें तो ही अच्छा होगा। स्थिरता बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। यदि आप व्यापारी है। तो आपको व्यापार में घाटा होने की आशंका है। इसलिए सतर्क रहें।

Advertisment

आर्थिक हानि हो सकती है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको प्रयासों के बावजूद भी पढ़ाई में मन कम लगेगा। लव लाइफ में है तो आपको विवादों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

मंगलवार के ज्योतिषीय में आपको किसी बुजुर्ग की सेवा करने से लाभ होगा। 19 अगस्त को आपका लकी कलर लाल और लकी नंबर 9 रहेगा।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal:धनु वाले संपत्ति के मामलों में रहें सतर्क, मकर के वैवाहिक जीवन में आ सकती परेशानी कुंभ-मीन दैनिक राशिफल

jyotish upay Astrology Hindi News singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-19-august-2025 -mangalvar aja ekadashi daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें