/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aaj-ka-Rashifal-18-Nov-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-astro-hindi-news.webp)
Aaj Ka Rashifal 18 Nov 2025 Mangalvar Tuesday Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: 18 नवंबर 2025, मंगलवार का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है, वहीं कुछ राशियों को अपनी सेहत, संबंधों और निर्णयों को लेकर सतर्क रहना होगा।
जानते हैं, आज (Todays Horoscope) किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रहना होगा सावधान। पढ़ें धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि का दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) .
धनु राशि दैनिक राशिफल (18 Nov Rashifal)
धनु राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने में बीतेगा। हो सकता है आप 18 नवंबर को कहीं घूमने प्लान भी बनाएं। व्यावसायिक यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। किसी जरूरी चीज पर एक्स्ट्रा पैसा खर्च हो सकता हे। धन संपत्ति के मामले में आपको बिजनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। वरना हानि हो सकते हैं। स्वास्थ्य (Health) आपका बढ़िया रहेगा।
करियर (Career) में आपको विदेश यात्रा के योग बनते दिख रहे हैं। हो सकता है आपको प्रमोशन भी मिल जाएग। आपकी लव लाइफ में बदलाव आएगा। परिवार को महत्व दे पाएंगे। बच्चों से आपको सम्मान मिलेगा। ज्योतिषिय उपाय में आपको (Remedy) भगवान शिव को धतूरा चढ़ाने से स्वास्थ्य और धन में लाभ होगा। मंगलवार के लिए आपका लकी नंबर 3 रहेगा।
मकर राशि दैनिक राशिफल (18 Nov Rashifal)
मकर राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन शुभ दिन देने वाला रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। किसी काम को लेकर प्लानिंग कर सकते हैं। धन-संपत्ति के मामलों में आपको (Money) धन लाभ और व्यवसाय मे लाभ मिलेगा। समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। सेहत (Health) पर ध्यान देने की सलाह आपको दी जा रही है। नौकरी में मेहनत करने पर ही फल मिलेगा। लव लाइफ में हैं तो आपके लिए दिन खुशनुमा रहेगा। परिवार (Family) में किसी बात करे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकता है। ज्योतिषिय उपाय में आपको (Remedy) भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने की सलाह दी जा रही है।
मंगलवार के लिए आपका लकी नंबर 6 रहेगा।
कुंभ राशि दैनिक राशिफल
कुंभ राशि वालों के लिए 18 नवंबर का दिन सेहत में गड़बड़ी ला सकता है। मौसम का प्रतिकूल प्रभाव आपकी सेहर पर हो सकता है। परिवार में बड़ों का सानिध्य मिलेगा। मानसिक उथल-पुथल का सामना आपको करना पड़ सकता है। धन-संपत्ति (Money) के मामले में आपके व्यवसायिक यात्रा के योग बनते दिख रहे हैं। करियर (Career) में उछाल आएगा। नई नौकरी का ऑफर आपको मिल सकता है।
लव लाइफ (ove) में साथी के प्यार को लेकर असमंजस में रहेंगे। परिवार (Family) में बच्चों का ध्यान रखेंगे। व्यर्थ के कामों में समय बर्बाद न करें तो ही आपके लिए अच्छा रहेगा।
ज्योतिषीय उपाय में आपको उपाय (Remedy) रूद्रअष्टाध्यायी का पाठ पूरे माह करने की सलाह दी जा रही है।
18 नवंबर को आपका आपका लकी अंक (Lucky Number) 4 रहेगा।
मीन राशि दैनिक राशिफल
मीन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको कारोबार में मुनाफा रहेगा। आपके सभी कार्य आसानी से पूरे होते जाएंगे। सफलता के संकेत मिल रहे हैं। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। धन-संपत्ति (Money) के मामले में व्यवसायिक गतिविधियों में आराम मिलेगा। सेहत (Health) आपकी बिगड़ सकती है। करियर (Career) को लेकर उछाल आएगा। जॉब में प्रमोशन के योग बनते दिख रहे हैं। ऑफिस में सहकर्मियों से विवाद संभव है। प्यार (Love) के लिहाज से दिन रोमांटिक बीतेगा। परिवार (Family) जातक के परिवार में दिन मौज मस्ती का माहौल रहेगा और जातक के शादी की बात चलेगी।
ज्योतिषी उपाय में आपको (Remedy) मूंग, उड़द और गुड़ से शिव की पूजा करने की सलाह दी जा रही है। आपके लिए शुभ अंक (Lucky Number) 6 रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें