Advertisment

Aaj ka Rashifal: आषाढ़ का पहला मंगलवार धनु-मकर के लिए होगा खास, कुंभ-मीन के लिए क्या हैं संकेत, पढ़ें दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 17 June 2025 Ashad ka Pahla Mangalvar Shashti Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: आषाढ़ का पहला मंगलवार धनु-मकर के लिए होगा खास, कुंभ-मीन के लिए क्या हैं संकेत, पढ़ें दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-17-june-2025-Ashad Pahla Mangalvar Shashti tithi-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-love-career-family-dainik-rashifal-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj ka Rashifal: आषाढ़ का पहला मंगलवार धनु-मकर के लिए होगा खास, कुंभ-मीन के लिए क्या हैं संकेत, पढ़ें दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 17 June 2025 Ashad Pahla Mangalvar Shashti Tithi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: मंगलवार  को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, षष्टी तिथि ( Shashti Tithi) रहेगी। इसे मंगलवार  17  जून का दिन राशि चक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा।

Advertisment

मंगलवार  17  जून को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल का धनु, मकर, कुंभ, मीन आज 17  जून का राशिफल (Today Horoscope)।

धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल

धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल 17 जून 2025

धनु राशि वालों के लिए आषाढ़ माह का पहला मंगलवार व्यय कराएगा। आपके खर्चे बढ़ेंगे। आय अच्छी होने से दिन टेंशन रहित रहेगा। घर में बड़ों के साथ किसी मांगलिक कार्य पर चर्चा हो सकती है। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। भाई-बहनों के साथ रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी और सभी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. कार्यक्षेत्र में यदि आपने पहले कोई गलती की है तो आपको उसे सुधारना होगा. सायंकाल का समय दोस्तों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे.

मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल 17 जून 2025

मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह अच्छे फल लेकर आएगा। आप दूसरों का भला करेंगे। किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ बैठकर समय बिता सकते हैं। अपने काम पर ध्यान देने की सलाह आपको दी जा रही है। आषाढ़ माह के पहले मंगलवार को आपके व्यक्तिगत जीवन में किसी बाहरी व्यक्ति की दखलअंदाजी के कारण झगड़ा हो सकता है। किसी से झूठा वादा करने से बचें।

Advertisment

कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल 17 जून 2025

कुंभ राशि वालों के लिए 17 जून मंगलवार का दिन दोस्तों के साथ समय बिताने में निकलेगा। यदि संपत्ति की खरीदी करने वाले हैं तो जांच लें। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। दान पुण्य करेंगे। नौकरी पेशा हैं तो आपको नौकरी में कोई अच्छा आफर मिल सकता है। लंबे समय से अटका काम पूरा होगा। निवेश किया है तो लाभ होगा। परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा। घर पर कोई मेहमान आ सकता है।

मीन राशि (Pisces) दैनिक राशिफल 17 जून 2025

मीन राशि वालों में व्यापारियों के लिए दिन शुभ रहेगा। मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है। आपको वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी जा रही है। चोट चपेट की आशंका है। नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस में अपने काम से काम रखने की सलाह दी जा रही थी। वाद विवाद से दूर रहने की सलाह लव लाइफ वाले अगर अपने पार्टनर के व्यवहार से थोड़े चिंतित हैं तो उनसे जरूर बात करेंगे। संतान पक्ष से आपको कोई गुड न्यूज सुनने मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: Weekly Lucky Unlucky Date: कुंभ-मीन के लिए कौन से दिन हैं लकी, क्या है सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीख, साप्ताहिक लकी अनलकी डेट

Advertisment
Astrology Hindi News dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-love career family dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-17-june-2025 Ashad Pahla Mangalvar Shashti tithi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें