Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु-मकर राशि के लिए तनाव लेकर आएगा शुक्रवार, कुंभ राशि की बढ़ेगी इनकम, पढ़ें मीन राशि का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 16 May Ekdant Sankashti Chaturthi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: धनु-मकर राशि के लिए तनाव लेकर आएगा शुक्रवार, कुंभ राशि की बढ़ेगी इनकम, पढ़ें मीन राशि का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-16-may-2025-shukravar-ekdant-sankashti-chaturthi-tithi-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--16--May--2025-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Daily-Horoscope

Aaj-ka-Rashifal--16--May--2025-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Daily-Horoscope

Aaj ka Rashifal 16 May 2025 Shukravar Ekdant Sankashti Chaturthi Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope:  शुक्रवार  को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि (Chaturthi Tithi) यही नहीं इस दिन एकदन्त संकष्टी चतुर्थी व्रत रहेगी। शुक्रवार का दिन राशिचक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा। शुक्रवार को ग्रहों की चाल  (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

Advertisment

धनु, मकर के लिए शुक्रवार का दिन मानसिक तनाव भरा रहेगा. आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है, तो वहीँ मीन पर काम का बोझ बढ़ सकता है.

 

चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल धनु, मकर, कुंभ, मीन का आज 16 मई का राशिफल (Today Horoscope)।

धनु, मकर, कुंभ, मीन का राशिफल

 

धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल 16 मई 2025

धनु राशि वालों के​ लिए शुक्रवार का दिन मानसिक तनाव भरा रह सकता है। 16 मई को आपके खर्चों में अधिकता रहेगी। लेकिन इसी के साथ आपकी इनकम भी बढ़ेगी। शुक्रवार को आपको वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी जा रही है। वरना दुर्घटना का भय आपको सता सकता है। पारिवारिक माहौल और जीवन आपका खुशनुमा रहेगा। दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरेंगी और आप एक दूसरे के निकट आएंगे। लव लाइफ में किसी वजह से कड़वाहट आ सकती है।

Advertisment

मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल- 16 मई 2025

मकर राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन मिलाजुला असर दिखाएगा। काम की अधिकता से सेहत बिगड़ सकती है। मानसिक चिंताएं बढ़ेगीं। खर्चे बढेंगे जबकि इनकम कम होगी। शाम तक स्थिति में सुधार होगा। जमीन-जायदाद के मामलों में आपको लाभ मिल सकता है। शादीशुदा हैं तो आपको लाइफ पार्टनर से प्यार मिलेगा।

कुंभ राशि (Aquarius)- दैनिक राशिफल 16 मई 2025

कुंभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन बढ़िया रहेगा। काम में मजबूती का अनुभव करेंगे। अधिकारी आपसे खुश रहेंगे। दैनिक व्यापारी हैं तो आपको इनकम होगी। व्यापार के सिलसिले में आप यात्रा पर जा सकते हैं जो सफल होगी। आपको कोई बड़ा आर्डर हाथ लग सकता है। पारिवारिक जीवन में किसी बात से परेशानी आ सकती है। घर में व्यापारियों के साथ किसी बात को लेकर सलाह ले सकते हैं।

मीन राशि (Pisces) का दैनिक राशिफल 16 मई 2025

मीन राशि वालों के लिए दिन खास रहेगा। आपकी बुद्धिमानी आपके लिए काम आएगी। चुनौतियों को जीत पाएंगे। धन के मामले में दिन बेहतर रहेगा। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह आपको दी जा रही है। पारिवारिक जीवन के लिए समय अनुकूल है। लव लाइफ में हैं तो दिन प्यार भरा रहेगा। पार्टनर का पूरा साथ आपको मिलेगा। भविष्य को लेकर कुछ ठोस निर्णय ले सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Weekly Horoscope 2025: कुंभ राशि को धन लाभ के योग, धनु-मकर राशि वाले रहें सावधान, क्या कहता है मीन का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 2025: कन्या के लिए ये सप्ताह होगा बेहद खास, तुला वाले रहें सतर्क, सिंह-वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल

Surya Gochar 2025: शत्रु के घर में प्रवेश करते ही कमजोर पड़ेंगे सूर्य, धनु-मकर-कुंभ-मीन सहित सभी 12 राशियों पर असर

Advertisment
Astrology Hindi News dhanu makar kumbh meen rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-16-may-2025 shukravar-ekdant sankashti chaturthi tithi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें