Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु को मिलेंगे नौकरी के नए अवसर, मीन वालों का तय होगा रिश्ता, पढ़ें धनु, मकर, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: धनु को मिलेंगे नए नौकरी के अवसर, मीन वालों का तय होगा रिश्ता, पढ़ें धनु, मकर, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-16-july-2025-Budhwar-daily-horoscope-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-rashi-dainik-rashifal-astrology-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
Aaj ka Rashifal 16 July 2025

Aaj ka Rashifal 16 July 2025

Aaj ka Rashifal 16 July 2025 Budhwar Dhanu, Makar, Kumbh, Meen Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार बुधवार 16 जुलाई को सावन माह की षष्ठी तिथि रहेगी. हर दिन बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

बुधवार 16 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।चलिए जानते हैं धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज बुधवार 16 का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल

धनु राशि वाले को पैसा कमाने के लिए कड़ी महनत करनी होगी। आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी। आज आपको नए जॉब आफर्स भी मिलेंगे। आज आपको प्यार में धोका मिलेगा, जिसके बाद आपको सच्चा प्यार भी मिल जाएगा।

गाय को रोटी खिलाने से आर्थिक समस्या दूर होगी। आज आपके पहनावे की तारीफ भी होगी। आज के लिए आपका लकी नंबर 4 और लकी कलर पिंक होगा।

Advertisment

मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल

मकर राशि वालों को ससुराल से धन लाभ होगा। माताजी की तबीयत बिगड़ सकती है। परिवार के लोग आपकी तारीफ करेंगे। आज अच्छा खाना खाने को मिलेगा।

आप आज हर एक रिश्ते की कद्र करेंगे, लेकिन इमोशनल न हों। बच्चों का विशेष ध्यान रखें, खुद भी संभाल कर गाड़ी चलाएं। महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। आज के लिए आपका लकी कलर लाल और लकी नंबर 5 होगा।

कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल

कुंभ राशि वालों को आज स्वास्थ्य की चिंता सताएगी। पढ़ाई करने वालों के लिए आज का दिन ठीक है। जमीन-जायदात से जुड़ा कोई भी काम करने करने के लिए आज का दिन सही है। आज किया हुआ इनवेस्टमेंट भविष्य में फलदायी होगा।

Advertisment

बिजनेस की शुरूआत करेंगे तो फ्यूचर में सक्सेस मिलेगी। नौकरी और पढ़ाई के क्षेत्र में आपको निराशा हाथ लगेगी। आज आपको अपना प्यार मिल जाएगा। शिव मंदिर की सफाई करें। आज आप के लिए लकी नंबर 6 और लकी कलर केसरी होगा।

मीन राशी (Pisces) दैनिक राशिफल

मीन राशी के जातकों का मां से तालमेल बढ़ेगा। कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो सकते हैं। आर्थिक स्थिती को लेकर परिवार से बातचीत करें। बिजनेस पर असर पड़ेगा। मीन राशि वालों की तबीयत खराब होने से घर में दिक्कतें होंगी।

करियर में सक्सेस पाने के लिए प्रयास करेंगे। गलतफहमी की वजह से प्रेमी से झगड़ा होगा। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। बच्चों की इच्छा पूरी करेंगे। आज आपका रिश्ता तय हो सकता है। भगवान गणेश की पूजा करें, जॉब में फायदा होगा। आज आपका लकी नंबर 2 और लकी कलर पिंक होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: सिंह वालों को होगा धन लाभ, कन्या को मिलेगी सक्सेस, पढ़ें सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का दैनिक राशिफल

dhanu kumbh makar meen कुंभ धनु मकर Makar Rashi Aaj ka rashifal Daily Rashifal kumbh rashi दैनिक राशिफल meen rashi dainik rashifal astrology news Dhanu Rashi 16 July 2025 horoscope Wednesday daily horoscope Hindi daily horoscope Hindu astrology 2025 zodiac prediction rashi forecast मीन का दैनिक राशिफल Sagittarius Capricorn Aquarius Pisces
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें