Advertisment

Aaj ka Rashifal: वृष वाले नौकरी में रखें धैर्य, मिथुन को मिल सकती है खुशखबरी, मेष-कर्क का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 15 July 2025 Mangalvar Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: वृष वाले नौकरी में रखें धैर्य, मिथुन को मिल सकती है खुशखबरी, मेष-कर्क का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-15-july-2025 mangalvar-daily-horoscope-mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upday-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--15---July--Mesh-Vrash-Mithun-kark---Rashifal-Astrologh-Hindi-News_tmp17933

Aaj-ka-Rashifal--15---July--Mesh-Vrash-Mithun-kark---Rashifal-Astrologh-Hindi-News_tmp17933

Aaj ka Rashifal 15 July 2025 Mangalvar Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार मंगलवार  15 जुलाई को सावन माह की पंचमी तिथि रहेगी. हर दिन बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

मंगलवार 15 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

चलिए जानते हैं मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज मंगलवार 15 का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल

मेष राशि दैनिक राशिफल

मेष राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको काम में सफलता मिलेगी। आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे। कोई नया व्यापार शुरू करने के पहले किसी एक्सपीरियएंस व्यक्ति से सलाह ले लें।

Advertisment

पैसों से अटके मामलों में आपको फायदा हो गा। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपको आलस से बचने की सलाह दी जा रही है। परिवार के किसी सदस्य के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। जीवनसाथी से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारियां उठाएंगे। मंगलवार को काम को बेहतर करना चाहते हे। तो आपको गणेश जी को बेसन के लड्डू चढ़ाने से लाभ होगा। 15 जुलाई के लिए आपका लकी रंग पीला और लकी नंबर एक रहेगा।

वृषभ राशि दैनिक राशिफल

वृष राशि वालों को आपका मूड अच्छा रहेगा। पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा। नौकरी में सब कुछ सामान्य रहेगा, बस थोड़ा धैर्य रखना जरूरी है। बिजनेस में तेजी नहीं होगी, इसलिए संयम रखें और जल्दबाज़ी से बचें। घर के लिए कुछ सामान खरीदने का मन बन सकता है, लेकिन खर्च करते समय सोच-समझकर चलें।

बच्चों की पढ़ाई को लेकर आप उनका साथ देंगे, जिससे उन्हें मदद मिलेगी। जीवनसाथी का भी पूरा सहयोग मिलेगा और परिवार के साथ समय बिताकर मन को सुकून मिलेगा। सकारात्मकता के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। मंगलवार को आपका लकी रंग: सफेद | लकी नंबर: 6

Advertisment

मिथुन राशि दैनिक राशिफल

मिथुन राशि वालों को मंगलवार खुशखबरी मिल सकती है। 15 जुलाई को आपको नई नौकरी का मौका मिल सकता है और किसी उलझन का हल मिलने से मन हल्का महसूस होगा। बिजनेस में पैसों की प्लानिंग पर ध्यान दें और फिजूलखर्ची से बचें। किसी दोस्त की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है, लेकिन लेन-देन में सावधानी बरतें।

पढ़ाई में मन लगेगा और पुराने डाउट्स दूर होंगे। घर और आसपास के लोगों से रिश्ते सुधरेंगे और माहौल अच्छा रहेगा। दिन को और शुभ बनाने के लिए किसी जरूरतमंद को हरी सब्जियां दान करें। मंगलवार को 15 जुलाई को आपका लकी रंग हरा और लकी नंबर 5 रहेगा।

कर्क राशि दैनिक राशिफल

कर्क राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन ठीक रहेगा। आपको अपनी दिनचर्या को सही रखना होगा। ऑफिस या कामकाज में आपको अपने काम पर फोकस बनाए रखने पर ही अच्छे नतीजें निकलेंगे। व्यापारियों के लिए किसी नई कंपनी से पार्टनरशिप का मौका बन सकता है और नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है।

Advertisment

पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला सोच-समझकर लें। पढ़ाई में मन लगेगा, खासकर किसी मुश्किल विषय में रुचि बढ़ सकती है। घर में प्यार और मेलजोल बना रहेगा, बस बातों में नरमी रखें। किसी मंदिर में सफेद मिठाई चढ़ाना शुभ रहेगा। 15 जुलाई को आपका लकी रंग सफेद लकी नंबर 2 रहेगा।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: सिंह को मिलेगा अटका पैसा, तुला के लिए तरक्की के मौके लेकर आएगा मंगलवार, कन्या-वृश्चिक दैनिक राशिफल

Astrology Hindi News mangalvar-daily-horoscope mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal jyotish upday aaj-ka-rashifal-15-july-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें