/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aaj-ka-Rashifal-14-Sep-2025-Dhanu-makar-kumbh-meen-daily-horoscope-pitru-paksha.webp)
Aaj-ka-Rashifal-14--Sep-2025-Dhanu-makar-kumbh-meen-daily-horoscope-pitru-paksha
Aaj ka Rashifal 14 Sep 2025 Ravivar Sunday Mahalaxmi Vrat Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार 14 सितम्बर को भाद्रपद कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि रहेगी। इसे महालक्ष्मी व्रत भी कहते हैं।
ऐसे में रविवार 14 सितम्बर को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है। चलिए जानते हैं पंचांग में ग्रहों की चाल धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल के लिए क्या खास ला रही है। पढ़ें आज का राशिफल। (Today Horoscope)
धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल
धनु राशि (23 नवंबर - 21 दिसंबर) दैनिक राशिफल 14 सितंबर
धनु राशि वालों के लिए 14 सितंबर शरविवार का दिन खास रहेगा। ऑफिस में अचानक कोई पुरानी यादें आपके दिल को छू जाएंगी। इससे आपकी पुरानी यादें सफर की वो खूबसूरत बातें बताएंगी, जो आपने अब तक हासिल की हैं। रविवार को ग्रह नक्षत्रों की चाल कह रही है ​कि आप पुरानी यादों को नजरअंदाज न करके इन्हें संजोकर रखें। इससे आपकी सोच साफ़ होगी और काम में एकाग्रता भी बढ़ेगी। शाम को थोड़ा वक्त निकाल कर बैठें और खुद से बातें करें। या अपनी बातें किसी और से भी शेयर करें।
मकर (22 दिसंबर - 21 जनवरी) दैनिक राशिफल 14 सितंबर
मकर राशि वालों के जीवन में आने वाली हैं खुशियां। अगर आप सिंगल हैं तो कोई आपके जीवन में किसी की दस्तक हो सकती है। रविवार को नए काम की शुरुआत के लिए दिन अच्छा है। किसी नए क्रिएटिव प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के लिए सही समय है। शाम को दिन भर की थकान मिटाने के लिए आपको आराम करने की सलाह दी जा रही है।
कुम्भ (22 जनवरी - 19 फरवरी) दैनिक राशिफल 14 सितंबर
रविवार को आपका दिन मौजमसती में बीतेगा। 14 सितंबर को ग्रहों की चाल कह रही है कि आप आपको छोटी छोटी खुशियों में भी बड़ी खुशी की तलाश करनी चाहिएए। ताकि आप तनाव से दूर रह सकें। इससे आपका मूड अच्छा रहेगा। दोपहर बाद शाम को आराम करने से आपको फायदा होगा। आप म्यूजिक के सा​थ दिन को इंज्वाय करें।
मीन (20 फरवरी - 20 मार्च) दैनिक राशिफल 14 सितंबर
रविवार संडे को आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी जो आपका दिन यादगार बनाएंगीं। ग्रहों की चाल कह रही है कि आपकी खुशी पूरी दिनचर्या में शांति और मिठास लेकर आएगी। दोपहर बाद शाम को थोड़ा सुकून भरे पल बिताएंगे। कुछ देर के लिए मौन रहना आपकी सेहत में लाभ कराएगा। किसी करीबी के साथ समय बिताने का मौका आपको सुकून देगा।
यह भी पढ़ें: Mahalaxmi Vrat 2025: महालक्ष्मी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी, जानें मंत्र, उपाय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें