Aaj ka Rashifal 14 May 2025 Budhvar Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: बुधवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि ( Dwitiya Tithi) रहेगी। बुधवार का दिन राशिचक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा। बुधवार को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।
मेष के लिए तनावपूर्ण रह सकता है दिन, वृष वाले कल पर न टालें काम, मिथुन-कर्क का दैनिक राशिफल
चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल धनु, मकर, कुंभ, मीन का आज 14 मई का राशिफल (Today Horoscope)।
मेष राशिफल (Aries)
आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कुछ तनावपूर्ण रह सकता है। पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी के साथ किसी बात पर बहस हो सकती है, इसलिए बोलचाल में संयम बरतें। विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन नहीं लगेगा, जिससे काम पूरे करने में परेशानी आ सकती है। किसी करीबी दोस्त की तबीयत भी चिंता में डाल सकती है।
करियर की बात करें, तो किसी प्रोजेक्ट में नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, कोई पुराना कानूनी मामला आपके हक में आने की संभावना है, जिससे प्रॉपर्टी में लाभ मिल सकता है।
वृषभ राशिफल (Taurus)
आज वृषभ राशि वालों का दिन काफी व्यस्त रह सकता है। जरूरी कामों को कल पर टालने की कोशिश नुकसानदायक साबित हो सकती है। प्रेम जीवन में चल रही नोंकझोंक को दूर करने के लिए तालमेल बिठाना ज़रूरी होगा।
करियर के लिहाज़ से, अगर आप नौकरी में हैं और कोई साइड प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं, तो दिन अनुकूल है। हालांकि, कार्यक्षेत्र में कुछ बाधाएं सामने आ सकती हैं, जिससे मन थोड़ा अशांत रहेगा।
मिथुन राशिफल (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन ज्ञान और समझ को बढ़ाने वाला रहेगा। हालांकि घर के माहौल में कुछ तनाव हो सकता है। किसी पारिवारिक मसले को मिल-बैठकर सुलझाना पड़ेगा। भाई-बहनों की तबीयत को लेकर मन चिंतित रहेगा। साथ ही, किसी बात को लेकर मन में असमंजस रह सकता है।
करियर की बात करें, तो लंबे समय से अटके काम आज भी सरदर्द बन सकते हैं। अगर आप व्यापारी हैं, तो किसी योजना को लेकर अपने पिताजी से सलाह करना फायदेमंद रहेगा।
कर्क राशिफल (Cancer)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन सतर्क रहने का संकेत दे रहा है। किसी भी काम में जल्दबाज़ी न करें, वरना नुकसान हो सकता है। कोई रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। साथ ही किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका भी मिल सकता है। दूसरों का वाहन मांगकर न चलाएं और ज़रूरत पड़ने पर भाइयों से सहयोग लें।
करियर फ्रंट पर, ऑफिस में कोई गलती भारी पड़ सकती है और सीनियर्स की नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है। यदि आपने शेयर बाजार में निवेश किया था, तो नुकसान की संभावना है, सतर्क रहें।