Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु को प्रमोशन के योग, मकर को प्रॉपर्टी से हो सकता है लाभ, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 13 August 2025 Budhvar Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: धनु को प्रमोशन के योग, मकर को प्रॉपर्टी से हो सकता है लाभ, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-13-august-2025-budhvar-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--13--August-Dhanu-makar-Kumbh-Meen-Daily-Horoscope-2025-astrology-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal--13--August-Dhanu-makar-Kumbh-Meen-Daily-Horoscope-2025-astrology-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 13 August 2025 Budhvar bhadra pada panchami tithi  Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार बुधवार 13 अगस्त को भाद्र पद की चतुर्थी तिथि रहेगी। ऐसे में बुधवार 13 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

बुधवार 13 अगस्त को ग्रहों की चाल (August Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं धनु, मकर, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज बुधवार 13 अगस्त का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

धनु राशिफल दैनिक राशिफल 13 अगस्त

धनु राशि वालों के लिए बुधवार 13 अगस्त का दिन परिवार में मेल-जोल बढ़ाने वाला रहेगा। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आपको कार्यस्थल पर प्रमोशन या प्रशंसा मिल सकती है।

सेहत को लेकर लापरवाही न करें। छात्रों के लिए समय अनुकूल दिख रहा है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे।

Advertisment

आर्थिक मामलों में दिन अच्छा रहेगा। लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी। व्यवसाय में सफलता के योग बन रहे हैं।

करियर (Career) करियर के लिए दिन बढ़िया है। आपको काम में सफलता मिलेगी। यदि आप लव लाइफ में हैं तो आपके प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। पारिवारिक (Family) मामलों में दिमाग की जगह दिल से काम लेना होगा।

बुधवार के ज्योतिषीय उपाय (Remedy) में आपको चांदी के गिलास से पानी पीने की सलाह दी जा रही है। आपको प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी।

Advertisment

13 अगस्त के लिए आपका लकी नंबर (Lucky Number) 4 है।

मकर राशि राशिफल दैनिक राशिफल 13 अगस्त

मकर राशि वालों के लिए दिन परिश्रम करने के लिए कह रहा है। आपको कार्यों में सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। आध्यात्मिक कार्य में रुझान बढ़ेगा। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपका कारोबार बढ़ेगा। प्रॉपर्टी से अच्छा खासा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।

यदि आप शेयर मार्केट से जुड़ें हैं तो निवेश के लिए अच्छा समय है। इस राशि के व्यापारी नया व्यवसाय शुरू करने का मन बना सकते हैं। सेहत (Health) आपकी सामान्य रहेगी। मकर के जातकों को करियर (Career) में सफलता के योग बनते दिख रहे हैं। हो सकता है आपको नौकरी के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ जाए।

यदि लव (Love) लाइफ में हैं तो लव पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है। पारिवारिक (Family) कार्य निपटा पाएंगे। बुधवार के ज्योतिषीय (Remedy) उपाय में आपको सेंधा नमक का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

आपको विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। मकर राशि वालों को बुधवार 13 अगस्त का शुभ अंक (Lucky Number) 1 रहेगा।

कुंभ राशि दैनिक राशिफल 13 अगस्त

कुंभ राशि वालों को बुधवार को स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव लेकर आएगा। लंबे समय बाद पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। जो आपको लाभ दिलाएगी। 13 अगस्त को आपको वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जा रही है। यात्रा पर जाने से बचें।

धन-संपत्ति (Money) के मामले में सतर्क रहें। व्यापारिक गतिविधियां धीमी रहेंगीं।

सेहत में गिरावट हो सकती है। कुंभ राशि वालों को करियर (Career) में उछाल देखने को मिलेगा। विदेशों में नौकरी के योग बन रहे हैं। ​लव राशिफल में लवर की ओर झुकाव होगा।

कुंभ राशि परिवार (Family) घर परिवार का आशीर्वाद जातक पर बना रहेगा।
कुंभ राशि वालों को बुधवार के ज्योतिषीय उपाय (Remedy) में आपको कटोरी में कपूर भरकर कर शयन कक्ष में पूर्व दिशा में रखने की सलाह दी जा रही है।

13 अगस्त को (Forecast) वाहन खरीदने का योग बन रहा है।

आपका लकी अंक (Lucky Number) 3 रहेगा।

मीन राशि दैनिक राशिफल 13 अगस्त

मीन राशि वालों में कारोबारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। परिवारिका माहौल प्रसन्नतापूर्ण रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको गुड न्यूज मिल सकती है। ऑफिस टूर पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

व्यवसायिक जीवन में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। सेहत (Health) अच्छी रहेग। दोपहर बाद मन भारी हो सकता है। करियर में लाभ के योग बन रहे हैं।
यदि लव लाइफ में हैं तो आपको (Love) आपका प्यार से विश्वास उठ सकता है।

परिवारिक माहौल (Family) मतभेद भरा रहेगा। मीन राशि को 13 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय (Remedy) में गायत्री मंत्र का जप करने की सलाह दी जा रही है।  बुधवार के लिए आपका लकी नंबर (Lucky Number) 2 रहेगा।

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2025 Date: जन्माष्टमी तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें सही तिथि, श्रृंगार विधि, शक्तिशाली मंत्र

jyotish upay Astrology Hindi News budhvar-daily-horoscope dhanu makar kumbh meen rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-13-august-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें