Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु वालों को नौकरी में मिलेगी नई पहचान, मकर को व्यापार में नए ऑर्डर के योग, कुंभ-मीन दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: धनु वालों को नौकरी में मिलेगी नई पहचान, मकर को व्यापार में नए ऑर्डर के योग, कुंभ-मीन दैनिक राशिफल

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-12--July-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Dainik-Rashifal

Aaj-ka-Rashifal-12--July-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen-Dainik-Rashifal

Aaj ka Rashifal 12 July 2025 Shanivar Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार शनिवार 12 जुलाई को सावन माह की द्वितीया तिथि रहेगी. हर दिन बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

शनिवार 12 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025 ) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

चलिए जानते हैं मेष, वृष, मिथुन, कर्क का दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज 12 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

धनु, मकर, कुंभ मीन राशिफल 12 जुलाई 

 

धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल

धनु रााशि वालों को शनिवार को नौकरी में प्रशंसा और पहचान मिल सकती है। अगर आप व्यापारी हैं तो कोई नया बिजनेस शुरु करने की सोच सकते हैं। पैसों के निवेश से आपको लाभ मिल सकता है। अगर स्टूडेंट हैं तो आपको पढ़ाई में अड़चनें आ सकती हैं। लव लाइफ में हैं तो जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। हनुमान जी का जाप करने से काम सफल होंगे। .
शनिवार को आपका लकी कलर काला और लकी नंबर 12 रहेगा।

Advertisment

मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल

मकर राशि वालों को करियर में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। काम में आपका मन कम लगेगा। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में कोई नया ऑर्डर मिल सकता है। पैसों के मामलों में सतर्क रहें। सोच-समझकर खर्च करने की सलाह आपको दी जा रही है। यदि सटूडेंट हैं तो आपका पढ़ाई में ध्यान नहीं लगेगा। आपको कोशिश करते रहनी होगी।
परिवार में किसी का आगमन हो सकता है। हरी मूंग दान करने से आपको लाभ होगा। शनिवार के लिए आपका लकी कलर आसमानी और लकी नंबर 31 रहेगा।

कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल

कुंभ राशि वालों को समय रहते कार्य पूरे करने होंगे। वरना आपकी चुनौती बढ़ सकती है। व्यापारियों को बिजनेस में नए साझेदार की तलाश करनी होगी। घरेलू खर्च आपका बढ़ सकता है। यदि स्टूडेंट हैं तो कोर्स बदलने की सोचेंगे। परिवार पति-पत्नी में अनबन हो सकती है। घरवालों को उपहार देने से आपके काम बनेंगे। शनिवार को आपका लकी कलर भूरा, लकी नंबर
9 रहेगा।

मीन राशि (Pisces) दैनिक राशिफल

मीन राशि वालों को करियर में सहकर्मी का सहयोग मिलेगा। यदि आप व्यापारी हैं तो आपके जीवन में नए अवसर आएंगे।
पैसों के मामलों में आपको बचत योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको मेहनत का फल मिलने लगेगा। ससुराल पक्ष से तनाव झेलना पड़ सकता है। कुत्तों को बिस्किट खिलाने से आपके काम बनेंगे। शनिवार 12 जुलाई को आपका लकी कलर गोल्डन और लकी नंबर 14 रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 2025: वृष को मिलेंगे विवाह के प्रस्ताव, मेष को धन प्राप्ति के योग, मिथुन-कर्क का साप्ताहिक राशिफल

Astrology Hindi News shanivar daily horoscope dhanu makar kumbh meen rashi-dainik-rashifal jyotish upday aaj-ka-rashifal-12-july-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें