Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु वाले आर्थिक मामलों में रहें सतर्क, गाय के गोबर से घर की सफाई से बनेंगे मकर के काम, कुंभ मीन राशिफल

Aaj ka Rashifal 12 August 2025 Mangalvar Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope:धनु वाले आर्थिक मामलों में रहें सतर्क, गाय के गोबर से घर की सफाई से बनेंगे मकर के काम, कुंभ मीन राशिफल aaj-ka-rashifal-12-august-2025-mangalvar-heramba-sankashti-chaturthi-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--12--August-Dhanu-makar-Kumbh-Meen-Daily-Horoscope-2025-astrology-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal--12--August-Dhanu-makar-Kumbh-Meen-Daily-Horoscope-2025-astrology-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 12 August 2025 Mangalvar Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार मंगलवार 12  अगस्त को भादों माह की प्रतिपदा तृतीया रहेगी।  ऐसे में मंगलवार 12 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

मंगलवार 12  अगस्त को ग्रहों की चाल (August Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं धनु, मकर, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज मंगलवार 12  अगस्त का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

धनु, मकर, कुंभ, मीन का दैनिक राशिफल 12 अगस्त

धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल 12 अगस्त

धनु राशि वालों को करियर में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में बदलाव से मन खुश रहेगा। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको योजनाओं में थोड़ी बाधा झेलनी पड़ सकती है। आर्थिक मामलों में सतर्क रहें। खर्चों को कम करने की सलाह आपको दी जा रही है। पढ़ाई में मन लगेगा।
पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। संतान से कोई खुशखबरी मिल सकती है। मंगलवार के ज्योतिषीय उपाय में 12 अगस्त को आपको गाय को हरा चारा खिलाने की सलाह दी जा रही है। मंगलवार के ​लिए आपका लकी कलर बैंगनी और लकी नंबर 8 रहेगा।

मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल 12 अगस्त

मकर राशि वालों पर करियर को लेकर जिम्मेदारी बढ़ेगीं। पर आपको सफलता के योग बनेंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको कारोबार में बड़े अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। पढ़ाई में सुधार होते दिख रहा है। पारिवारिक जीवन आनंदपूर्ण बीतेगा। मंगलवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको घर की गोबर की सफाई करने की सलाह दी जा रही है। मंगलवार के लिए आपका लकी कलर भूरा और लकी नंबर 10 रहेगा।

Advertisment

कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल 12 अगस्त

कुंभ राशि वालों को करियर में फेरबदल होगा। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो थोड़ा अच्छे से समझकर विचार कर लें। यदि आप व्यापारी हैं तो बिजनेस में निवेश के अवसर मिलेंगे। आय के स्रोत बढ़ते दिख रहे हैं। नए विषय को सीखने का मौका मिलेगा। सामाजिक संबंध आपके मजबूत होंगे। मंगलवार को आपको ज्योतिषीय उपाय में आपको सरसों का तेल दान करने की सलाह दी जा रही है। 12 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय में आपका लकी कलर सफेद और लकी नंबर 11 रहेगा।

मीन राशि (Pisces) दैनिक राशिफल 12 अगस्त

मीन राशि वालों को करियर में मेहनत से करने पर ही सफलता मिलेगी। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में कुछ नवीनता के साथ काम करने से लाभ होगा। आर्थिक मामलों में आपको लाभ के अच्छे योग बनते दिख रहे हैं। पढ़ाई में मन लगेगा। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी के करियर को लेकर खुश रहेंगे। उनके जीवन में सफलता मिलेगी। मंगलवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको भगवान विष्णु को अक्षत चढ़ाने से लाभ होगा। 12 अगस्त के लिए आपका लकी कलर आसमानी नीला और लकी नंबर 12 रहेगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

यह भी पढ़ें: Weekly Lucky Unlucky Date: कुंभ-मीन के लिए कौन से दिन हैं लकी, क्या है सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीख, साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट

jyotish upay Astrology Hindi News dhanu makar kumbh meen rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-12-august-2025 -mangalvar-heramba-sankashti-chaturthi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें