Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह को सरकारी योजनाओं से होगा धन लाभ, तुला के नौकरी के प्रयास होंगे सफल, पढ़ें कन्या वृश्चिक का हाल

Aaj ka Rashifal 11 May 2025 Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: सिंह को सरकारी योजनाओं से होगा धन लाभ, तुला के नौकरी के प्रयास होंगे सफल, पढ़ें कन्या वृश्चिक का हाल aaj-ka-rashifal-11-may-2025-ravivar-sunday-chaturdashi-tithi-mothers-day-daily-horoscope-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-11--May-l-2025-Singh-Kanya-Tula-Vrashcik

Aaj-ka-Rashifal-11--May-l-2025-Singh-Kanya-Tula-Vrashcik

Aaj ka Rashifal 11 May 2025 Mother’s Day Ravivar Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: रविवार को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि ( Chaturdashi Tithi) रहेगी। रविवार का दिन राशिचक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा। रविवार को मदर्स डे भी है। रविवार को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

Advertisment

संडे को सिंह (Singh Rashi Daily Horoscop) को सरकारी योजनाओं से धन लाभ हो सकता है। तो वहीं , तुला के नौकरी के प्रयास सफल हो सकते हैं।

चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिकका आज 11 मई का राशिफल (Today Horoscope)।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का दैनिक राशिफल

सिंह राशि दैनिक राशिफल

सिंह राशि वालों को 11 मई मदर्स डे पर भाई व बहनों का साथ मिलेगा। हो हो सकता है किसी सरकारी योजना जिसमें आपने धन लगाया है उसमें आपको लाभ मिर्ले। खान-पान की आदतों में आपको बदलाव लाने की जरूरत है। उदर रोग आपको परेशान कर सकते हैं। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। भगवान सूर्य को जल अर्पित करने की सलाह आपको दी जा रही है।

Advertisment

कन्या राशि दैनिक राशिफल

कन्या राशि वालों के लिए दिन मन की इच्छा की पूरी कराने वाला होगा। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको लाभ के योग बन रहे हैं। किसी पारिवारिक परेशानी पर बड़ों से बातचीत करके निपटाना होगा वरना रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं। मां को नेत्र रोग परेशान कर सकते हैं।

पहले किया गया निवेश आपको लाभ दे सकता है। घर में तुलसी को जल देने से लाभ होगा।

तुला राशि दैनिक राशिफल

तुला राशि वालों के लिए रविवार का दिन सुखमय होगा। कामों को पूरा करने में भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता मिलेंगे। नौकरी के प्रयास सफल होंगे। व्यवसाय में जिन कामों में रुकावट आई थी उसमें गति आने लगेगी। किसी के बहकावे में न आएं, उन्नति के मार्ग खुलेंगे।
शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने से लाभ होगा।

Advertisment

वृश्चिक राशि दैनिक राशिफल

रविवार को वृश्चिक राशि वालों के दोस्तों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। जो आपको परेशान कर सकती है। आपको अपने आय के सोर्सो पर ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। व्यवसाय के नजरिए से दिन अच्छा रहेगा। हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से आपको लाभ होगा।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु को बॉस दे सकते हैं प्रमोशन, मकर के अटके काम होंगे पूरे, पढ़ें कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल

Astrology Hindi News singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-11-may-2025 ravivar-sunday-chaturdashi-tithi-mothers-day-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें