Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष की लंबे समय से चल रही टेंशन होगी दूर, वृष वाले नौकरी में रहें सतर्क, मिथुन-कर्क का हाल

Aaj ka Rashifal 11 May 2025 Ravivar Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: मेष की लंबे समय से चल रही टेंशन होगी दूर, वृष वाले नौकरी में रहें सतर्क, मिथुन-कर्क का हाल aaj-ka-rashifal-11-may-2025-ravivar-sunday-chaturdashi-tithi-mothers-day-daily-horoscope-mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-11--May-l-2025--mesh-vrash-mithun-kark--Daily-Horoscope_

Aaj-ka-Rashifal-11--May-l-2025--mesh-vrash-mithun-kark--Daily-Horoscope_

Aaj ka Rashifal 11 May 2025 Mother’s Day Ravivar Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: रविवार को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि ( Chaturdashi Tithi) रहेगी। रविवार का दिन राशिचक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा। रविवार को मदर्स डे भी है। रविवार को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। Aaj ka Rashifal: मेष की लंबे समय से चल रही टेंशन होगी दूर, वृष वाले नौकरी में रहें सतर्क, मिथुन-कर्क का हाल

Advertisment

चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल मेष, वृष, मिथुन, कर्क का आज 11 मई का राशिफल (Today Horoscope)।

मेष, वृष, मिथुन, कर्क का दैनिक राशिफल

मेष राशि दैनिक राशिफल

मेष राशि वालों को रविवार का दिन धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ाएगा। आप दान पुण्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवार में लंबे समय से चली आ रही चिंता दूर होगी। परिवार में किसी की सेहत को लेकर चल रही परेशानी दूर होगी। लंबे समय बाद किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। नौकरी में आपको प्रमोशन के प्रबल योग हैं। आपको शिव मंदिर जाकर "ॐ नमः शिवाय" का जाप करने से लाभ होगा।

वृषभ राशि दैनिक राशिफल

वृष राशि वालों के लिए रविवार का दिन सुखमय रहेगा। विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई लिखाई को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट में न रहें वरना परीक्षा में समस्या में आ सकती है। किसी के कहने पर कोई निर्णय न लें। लड़ाई को उकसाने वाले काम नहीं करना है। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपके बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। गाय को हरी घास खिलाने से लाभ होगा।

Advertisment

मिथुन राशि दैनिक राशिफल

मिथुन रााशि वालों को दिन अच्छा रहेगा। रविवार को व्यापारियों को लाभ होगा। खोई कीमती वस्तु आपको वापस मिल सकती है। धार्मिक कार्य में लीन रहेंगे। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है। संतान के करियर में चल रही समस्याओं को दूर कर पाएंगे। व्यवसाय में आपको समझदारी से काम करना होगा। श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित करने से लाभ होगा।

कर्क राशि दैनिक राशिफल

कर्क राशि के लिए रविवार का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में आ रही बाधाएं दूर होंगीं। परिवार में चल रही अनबन दूर होगी। घर पर नया मेहमान आ सकता है। सकारात्मकता सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। विरोधियों से सावधान रहें। इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आपको पैसा उधार देने से बचना होगा। चंद्रमा को कच्चा दूध और चीनी मिलाकर अर्घ्य देने से लाभ होगा।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: सिंह को सरकारी योजनाओं से होगा धन लाभ, तुला के नौकरी के प्रयास होंगे सफल, पढ़ें कन्या वृश्चिक का हाल

Advertisment
Astrology Hindi News mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-11-may-2025 ravivar-sunday-chaturdashi-tithi-mothers-day-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें