Advertisment

Aaj ka Rashifal: कन्या को ऑफिस में मिल सकती है नई ज़िम्मेदारी, सिंह के लिए भागादौड़ी भरा रहेगा दिन

Aaj ka Rashifal 11 July Shukravar Sawan: कन्या को ऑफिस में मिल सकती है नई ज़िम्मेदारी, सिंह के लिए भागादौड़ी भरा रहेगा दिन aaj-ka-rashifal-11-july-2025-shukravar-sawan-daily-horoscope-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upday-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--11--July---singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal--11--July---singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrologh-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 11 July 2025 Shukravar Sawan Maas Pratipada Tithi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार गुरुवार 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है. इस दिन प्रतिपदा तिथि है। हर दिन बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

शुक्रवार  11 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025 ) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

चलिए जानते हैं धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए दैनिक राशिफल आज 11 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल

सिंह राशि (Leo) दैनिक राशिफल

सिंह राशि वालों को शुक्रवार का दिन दौड़भाग भरा रहेगा। पर इसका रिजल्ट आपको नतीजे अच्छे मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी। हो सकता है व्यापार में आपकी कोई नई डील भी फाइनल हो जाए। बिजनेस में मुनाफे के अच्छे संकेत मिलते दिख रहे हैं। आपको बहुत बस खर्च सोच-समझकर करें। स्टूडेंट हैं तो आपको पढ़ाई में कोई नई चीज़ सीखने का मौका मिलेगा। ये भविष्य में आकाम आएगा। घर-परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा और कुछ लोग नई चीज़ की खरीदारी भी कर सकते हैं। सूर्य को जल चढ़ाएं, दिन अच्छा जाएगा। लकी रंग गोल्डन और नंबर 2 है।

Advertisment

कन्या राशि (Virgo) दैनिक राशिफल

शुक्रवार को ऑफिस में कुछ नई ज़िम्मेदारी मिल सकती है, जिसे लेकर थोड़ा दबाव महसूस हो सकता है, लेकिन संभाल लेंगे। व्यापार में थोड़ा समझदारी से काम लें क्योंकि कोई बात आपकी भलमनसाहत का गलत फायदा उठा सकता है। किसी दोस्त को आर्थिक मदद की ज़रूरत पड़ सकती है। छात्रों को मेहनत बढ़ानी होगी, केवल उम्मीद से काम नहीं चलेगा। प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्ता और गहरा होगा। कुत्तों को रोटी खिलाएं, सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। शुभ रंग हरा और नंबर 3 रहेगा।

तुला राशि (Libra) दैनिक राशिफल

शुक्रवार को कार्यक्षेत्र में किसी के साथ बहस हो सकती है, इसलिए बातों को हल्के में लें और गुस्से से बचें। व्यापार करने वालों के लिए आज मुनाफा कमाने का अच्छा दिन है। फिजूल खर्ची पर रोक लगाकर पैसों की बचत करें। पढ़ाई कर रहे छात्रों को मेहनत ज़्यादा करनी पड़ेगी लेकिन उसका नतीजा अच्छा मिलेगा। परिवार में किसी की तबीयत थोड़ी गड़बड़ हो सकती है, ध्यान रखें। आम खाना आपके लिए शुभ रहेगा। शुभ रंग संतरी और लकी नंबर 5 है।

वृश्चिक राशि (Scorpio) दैनिक राशिफल

शुक्रवार को आपको काम को गंभीरता से लेने की जरूरत है, वरना नुकसान हो सकता है। बिजनेस में किसी के साथ पार्टनरशिप से फिलहाल बचना ही बेहतर रहेगा। पैसों को लेकर स्थिति सामान्य है लेकिन उधार देने या लेने से परहेज करें। पढ़ाई में शुक्रवार का दिन आपके पक्ष में है और मनचाही दिशा में बढ़ सकते हैं। संतान की कोई बात चिंता दे सकती है, लेकिन घबराएं नहीं, सब ठीक हो जाएगा। गरीबों को खाना खिलाएं, पुण्य मिलेगा। शुभ रंग सफेद और अंक 7 रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु के काम की ऑफिस में होगी तारीफ, मकर वाले प्लानिंग न करें शेयर, कुंभ मीन का दैनिक राशिफल

Astrology Hindi News singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal jyotish upday aaj-ka-rashifal-11-july-2025 shukravar sawan daily-horoscope-
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें