Aaj ka Rashifal 10 Sep 2025 Budhvar Pitru Paksha Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार 10 सितम्बर को भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि तिथि रहेगी।
ऐसे में बुधवार 10 सितम्बर को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है। चलिए जानते हैं पंचांग में ग्रहों की चाल धनु, मकर, कुंभ, मीन के लिए क्या खास ला रही है। पढ़ें आज का राशिफल। (Today Horoscope)
धनु (23 नवंबर – 21 दिसंबर) दैनिक राशिफल 10 सितंबर
बुधवार का दिन धनु राशि वालों के लिए थोड़ी व्यस्तता ला सकता है। पर आपको शांति और संतुलन बनाकर राने की सलाह दी जा रही है। काम में बीच में ब्रेक लेते जाएंगे तो आपको काम में लाभ मिलेगा।
साथ ही मानसिक बैचेनी से आपमन ताज़ा रहेगा और काम भी आसानी से हो जाएंगे। दिन के अंत तक आपको इस बात की खुशी होगी कि आपने सबकुछ बिना तनाव लिए अच्छे से संभाल लिया। 10 सितंबर के ज्योतिषीय उपाय में आपको हर काम के बीच थोड़ा रुककर सांसों पर ध्यान देेने की सलाह दी जा रही है।
मकर (22 दिसंबर – 21 जनवरी) दैनिक राशिफल 10 सितंबर
बुधवार का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। दोपहर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। छोटी-छोटी उपलब्धियां और लोगों की मदद आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी। दिन के आखिर में आपकी मेहनत और सफलता के लिए ईश्वर का धन्यवाद कहेंगे। 10 सितंबर के ज्योतिष उपाय में आपको सोने से पहले कुछ देर शांत होकर बीते दिन के बारे में सोचना होगा।
कुंभ (22 जनवरी – 19 फरवरी) दैनिक राशिफल 10 सितंबर
बुधवार को कुंभ राशि वाले शांति में रहना महसूस करेंगे। आपको ये चीज समझ आएगी कि असली ताकत शांत रहने में हैं। वाणी और गुस्से पर संयम रखने की सलाह आपको दी जा रही है। आपको किसी भी चीज में तुरंत निर्णय नहीं लेना है बल्कि दिल की सुनते हुए उसके बारे में सोचना है। कठिन परिस्थितियों में खुदपर भरोसा रखना होगा। 10 सितंबर के ज्योतिषीय उपाय में आपको खुद पर भरोसा रखना होगा।
मीन (20 फरवरी – 20 मार्च) दैनिक राशिफल 10 सितंबर
बुधवार का दिन आपको अंदर से सुकून देगा। ज़्यादा पाने की बजाय जो आपके पास है, उसी में खुशी ढूंढें। छोटे-छोटे पल आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे। शाम तक आपको लगेगा कि सादगी और शांति में ही असली खुशी है। 10 सितंबर के ज्योतिषीय उपाय में आपको बिना जल्दबाज़ी किए अपने काम को यथावत करने की सलाह दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: