Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह को मिलेगा किस्मत का साथ, तुला को मिलेंगे अनुकूल रिजल्ट, कन्या-वृश्चिक का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 10 June 2025 Mangalvar Chaturthi Tithi Singh kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: सिंह को मिलेगा किस्मत का साथ, तुला को मन माफिक मिलेंगे रिजल्ट, कन्या, वृश्चिक का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-10-june-2025-mangalvar-chaturdashi-tithi-daily-horoscope-singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-love-career-family-dainik-rashifal-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--10-June--singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrology-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal--10-June--singh-kanya-tula-vrashchik-Rashifal-Astrology-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 10 June 2025 Mangalvar Chaturthi Tithi Singh kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: मंगलवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि ( Chaturdashi Tithi) रहेगी। मंगलवार 10 जून का दिन राशि चक्र की दूसरी चार राशि के लिए खास रहेगा।

Advertisment

मंगलवार 10 जून को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल का सिंह, कन्या, तुला, वृश्विक आज 10 जून का राशिफल (Today Horoscope)।

सिंह राशि (Leo) 10 June 2025

सिंह राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन किस्मत का साथ दिलाएगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने की कोशिश होगी। 10 मई को आपके काम थोड़ी धीमी गति से पूरे होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस मीटिंग में अपने साथियों को आराम और सब्र के साथ सुनने की आदत डालनी होगी।

कन्या राशि (Virgo) 10 June 2025

कन्या राशि वाले मंगलवार को भावनाओं के साथ काम लेंगे। लोग आपके व्यवहार से कंफ्यूज हो सकते हैं इसलिए अपना विजन क्लीयर रखें। काम को लेकर थोड़ा धैर्य रखना होगा आपको सब्र के साथ काम करने की सलाह दी जा रही है। खर्चों पर कंट्र्रोल करें, केवल जरूरत की चीजों को खरीदने की सलाह आपको दी जा रही है।

Advertisment

तुला राशि (Libra) 10 June 2025

तुला राशि वालों को मंगलवार का दिन मिलाजुला रहेगा। आपके काम आपकी मन मुताबिक पूरे होते दिख रहे हें। कॉन्सनट्रेशन सही है लेकिन जरूरत से ये आपको परेशानी में डाल सकता हैं। आपको सभी को साथ लेकर चलना होगा वरना समस्या बढ़ सकती है।

वृश्चिक राशि (Scorpio) 10 June 2025

वृश्चिक राशि वालों में विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों मंगलवार का दिन अच्छा रहने वाला है। 10 जून को आपको अपने पिता और राज्य की तरफ से लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। मंगलवार को आपका मनोबल भी बढ़ेगा। सभी कामोंमें सफलता मिलने के योग हैं। बाधाएं दूर होंगी। सेहत से लापरवाही न करें। उदर रोगों में एसिडिटी की शिकायत हो सकती है। बाहर का खान-पान न करें।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु की बाधाएं होंगी दूर, मीन वाले बैंक संबंधी लेन देन में रहें सावधान! मकर कुंभ का दैनिक राशिफल

Advertisment
Astrology Hindi News Singh kanya tula vrashchik rashi-love-career-family-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-10-june-2025- mangalvar-chaturdashi-tithi-daily-horoscope
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें