Advertisment

Aaj ka Rashifal: सिंह को मिल सकता है नया कॉन्ट्रैक्ट, कन्या को मिठाई खिलाने से बनेंगे तुला के काम, वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 10 August Ravivar Singh Kanya Tula Vrashchik: सिंह को मिल सकता है नया कॉन्ट्रैक्ट, कन्या को मिठाई खिलाने से बनेंगे तुला के काम, वृश्चिक दैनिक राशिफल  aaj-ka-rashifal-10-august-2025-ravivar daily-horoscope-singh kanya tula vrashchik rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal--10--August-singh-kanya-tula-vrashchik--Daily-Horoscope-2025-astrology-Hindi-News

Aaj-ka-Rashifal--10--August-singh-kanya-tula-vrashchik--Daily-Horoscope-2025-astrology-Hindi-News

Aaj ka Rashifal 10 August 2025 Ravivar Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार रविवार 10 अगस्त को भादों माह की प्रतिपदा तिथि रहेगी। ऐसे में रविवार 10 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

रविवार 10 अगस्तको ग्रहों की चाल (August Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं सिंह कन्या, तुला वृश्चिक का दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज रविवार 10 अगस्त का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

सिंह कन्या, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल 10 अगस्त

सिंह राशि (Leo) दैनिक राशिफल 10 अगस्त

सिंह राशि वालों को वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। ऑफिस में आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस में नया कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। राजनीतिक संबंध आपको लाभ दिला सकते हैं। अटका पैसा मिल सकता है। यदि विद्यार्थी हैं तो आपके लिए समय अच्छा है। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा।

रविवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको सूर्य को जल अर्पित करने से लाभ होगा। 10 अगस्त के लिए आपका लकी कलर गोल्डन और लकी नंबर 3 रहेगा।

Advertisment

कन्या राशि (Virgo) दैनिक राशिफल 10 अगस्त

कन्या राशि वालों के लिए ऑफिस में काम का बोझ रहेगा। सहयोगियों से तालमेल बनाकर रखने की सलाह दी जा रही है। व्यावसायिक सफलता से माता-पिता प्रसन्न होंगे। आर्थिक मामलों में सतर्क रहना होगा। फिजूलखर्ची से बचने की सलाह आपको दी जा रही है। प्रोजेक्ट पूरा करने में भाई-बहन या टीचर की मदद लेनी होगी। संदेह से बचने की सलाह दी जा रही है। 10 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय में आपको गाय को हरी घास खिलाने से फायदा होगा। रविवार के लिए आपका लकी कलर नीला और लकी नंबर 4 है।

तुला राशि (Libra) दैनिक राशिफल 10 अगस्त

तुला राशि वालों के लिए रविवार का दिन तरक्की लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के आसार है। यदि आप वयापारी हैं तो आपको अटका पैसा वापस मिल सकता है। सुख-सुविधा की चीजों पर पैसा खर्च करेंगे। लव लाइफ में हैं तो रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा। परिवार के साथ समय बिताएंगे। 10 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय में आपको किसी कन्या को मिठाई खिलाने की सलाह दी जा रही है। रविवार के लिए आपका लकी कलर गुलाबी और लकी नंबर 7 रहेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) दैनिक राशिफल 10 अगस्त

वृश्चिक राशि वालों को काम में सफलता मिलेगी। समाज में आपकी छवि सुधरेगी। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको लाभ मिल सकता है। परिवार पर पैसा खर्च होगा। रिश्ते मजबूत होंगे। घर पर मेहमानों का आगमन होगा। 10 अगस्त के ज्योतिषीय उपाय में आपको किसी बुजुर्ग की सेवा करने से लाभ हेागा। रविवार को आपका लकी कलर लाल और लकी नंबर 9 रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: धनु वालों को नौकरी को लेकर मिल सकती है खुशखबरी, मकर वाले अहंकार से बचें, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

Kya 16 August ko Rakhi Bandh Sakte Hain: आज चूके तो इस दिन राखी बंधवाना होता है सबसे शुभ, अब कब बंधेगी राखी

jyotish upay Astrology Hindi News ravivar-daily-horoscope singh-kanya-tula-vrashchik-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-10-august-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें