Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष पर रहेगा काम का दबाव, वृष की आर्थिक परेशानियां होंगी दूर, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 1 Oct Budhvar: मेष पर रहेगा काम का दबाव, वृष की आर्थिक परेशानियां होंगी दूर, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-1-oct-2025-budhvar-navratri-day-9-daily-horoscope-mesh vrash mithun kark -rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds/

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj ka Rashifal: मेष पर रहेगा काम का दबाव, वृष की आर्थिक परेशानियां होंगी दूर, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 1 Oct Navratri Day 9 Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: 1 अक्टूबर बुधवार का दिन कुछ जातकों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएगा। नवरात्रि पर किस पर कृपा बरसेगी, ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क के लिए क्या लेकर आएगी। पढ़ें आज का राशिफल (Today Daily Horoscope)।

Advertisment

मेष राशि दैनिक राशिफल Mesh Rashifal

मेष राशि वालों को बुधवार को कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव झेलना पड़ सकता है। इससे आपके काम में एकाग्रता भंग होगी। किसी को पैसा उधार देने से बचना होगा। यदि लव लाइफ में हैं तो आपको लवर से माफी मांगनी होगी। नई परियोजनाओं को लागू करने से पहले आपको बहुत सोच समझकर विचार करना होगा। जीवनसाथी के स्वासथ्य में ख़राबी आ सकती है। बुधवार के ज्योतिषीय उपाय में आपको आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए चाँदी के बर्तन में दही खाने की सलाह दी जा रही है।

वृष राशि (Vrishabha Rashifal)

काम के बीच थोड़ा आराम ज़रूरी है, वरना थकान बढ़ सकती है। धन का लाभ आज आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर करेगा। परिवार में किसी नए सदस्य के आने से खुशी और उत्सव का माहौल बनेगा। प्यार के मामलों में समाज के बंधन तोड़ने से बचें। दिवास्वप्न देखने में समय न गवाएं, क्योंकि दूसरे लोग आपका काम नहीं करेंगे। घर में पूजा-पाठ या हवन का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में सहयोग कम कर सकता है, जिससे मन थोड़ा खिन्न रह सकता है।   सात बादाम और सात काली उड़द शनि मंदिर में चढ़ाएं, इससे प्रेम संबंध मजबूत होंगे।

मिथुन राशि  दैनिक राशिफल (Mithun Rashifal)

आज सेहत को सामाजिक मेलजोल से ज्यादा महत्व दें। आप बिना किसी मदद के धन अर्जित करने में सफल रहेंगे। गुस्से पर काबू रखें, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है। पुरानी मीठी यादें दिनभर आपको व्यस्त रख सकती हैं। किसी भी दस्तावेज़ पर बिना पूरी तरह समझे हस्ताक्षर न करें। आज अपनी भावनाएं हर किसी से साझा करने की जल्दी न दिखाएं। जीवनसाथी का साथ आपको यह महसूस कराएगा कि शादीशुदा जिंदगी कितनी खुशनसीबी भरी है।
उपाय: दुर्गा जी के मंदिर में बादाम चढ़ाकर आधे बादाम घर लाएं और नीले या काले कपड़े में बांधकर अपने पास रखें। इससे नौकरी और बिज़नेस में तरक्की होगी।

Advertisment

कर्क राशि दैनिक राशिफल (Karka Rashifal)

खेल-कूद या आउटडोर गतिविधियां आपको ताज़गी और ऊर्जा देंगी। ऐसे रिश्तेदारों को पैसा उधार न दें जिन्होंने पहले का उधार अभी तक नहीं लौटाया है। कोई पुराना परिचित आज परेशानी पैदा कर सकता है। प्रिय के नाराज़ होने पर भी अपना प्यार जताते रहें। काम और प्रदर्शन के लिए दिन अच्छा है। खरीदारी करते समय जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें। वैवाहिक जीवन में थोड़ी कड़वाहट महसूस हो सकती है और हालात आपके नियंत्रण से बाहर नज़र आ सकते हैं।
उपाय: पीली कांच की बोतल में पानी भरकर धूप में रखें और उस पानी का सेवन करें, इससे पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: सिंह से दोस्त मांगेगे सलाह, कन्या वाले सेहत को लेकर रहें सतर्क, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

Aaj ka rashifal Mithun Rashifal Vrishabha Rashifal) Karka Rashifal Aaj ka Rashifal 1 Oct
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें