Advertisment

Aaj ka Rashifal: मेष वाले उठा सकते हैं कोई बड़ा कदम, मिथुन के अटके काम होंगे पूरे, वृष कर्क का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 1 July 2025 Ashadh Shashthi Tithi Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: मेष वाले उठा सकते हैं कोई बड़ा कदम, मिथुन के अटके काम होंगे पूरे, वृष कर्क का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-1-july-2025-mangalvar-daily-horoscope-mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upday-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Rashifal-1-July-2025-mesh-vrash-mithun-kark--dainik-rashifal

Aaj-ka-Rashifal-1-July-2025-mesh-vrash-mithun-kark--dainik-rashifal

Aaj ka Rashifal 2025 Ashadha Shashthi Tithi Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: मंगलवार को 1 जुलाई से नया महीना शुरू हो रहा है। हर दिन बदलती ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

मंगलवार 1 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि ( Shashthi Tithi) रहेगी। 1 जुलाई को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।

चलिए जानते हैं मेष, वृष, मिथुन, कर्क के लिए दैनिक राशिफल आज 1 जुलाई का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल 1 जुलाई

मेष राशि (Aries) दैनिक राशिफल 1 जुलाई

मेष राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। मंगलवार को आप आत्म-विश्वास से भरे रहेंगे। 1 जुलाई को आपके द्वारा लिए गए निर्णय आपको भविष्य में सफलता ​की नींव रखेंगे। बड़ा कदम उठाने को लेकर कंफ्यूज होते हैं। 1 जुलाई को आप कोई बड़े कदम उठाने की इच्छा होगी। जो आपको भविष्य में लाभ दिला सकता है। आपके मंगलवार को लिए गए फैसले दूरगामी परिणाम देंगे। मन में किसी तरह का संदेह न आने दे। दें; साहस और स्पष्टता से आपका मनोबल और बढ़ेगा।

Advertisment

वृषभ राशि (Taurus) दैनिक राशिफल 1 जुलाई

वृष वालों से मंगलवार को दूसरों काफी प्रभावित रहेंगे। ग्रहो की चाला आपको जमीन से जुड़े रहने की सलाह दे रहा है। आपको अभिमान से बचना होगा।
निहर होकर अपने दिल की बात कहने की आदत आपको डालनी होगी। सच्चाई में आकर्षण होता है इसलिए आपको बनावटीपन से दूर रहना होगा। आपको अपने द्वारा दिए गए काम के तरीकों पर फोकस करना होगा। वह सही है। खुद को दूसरे के सामने प्रूफ करना सीखना होगा।

मिथुन राशि (Gemini) दैनिक राशिफल 1 जुलाई

मिथुन राशि वाले मंगलवार को अपने अटके काम पूरे कर पाएंगे। इसलिए आपको बिना ​डरे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।आपको 1 जुलाई को काम में सफलता मिलेगी। आपके सफलता के लिए बहुत सोच समझकर एक कदम जरूर उठाना चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखते हुए काम को पूरा करते चले। यात्रा में सावधानी रखने की सलाह आपको दिमाग पर भरोसा रखें और शब्दों को सोच-समझकर चुनें।

कर्क राशि (Cancer) दैनिक राशिफल 1 जुलाई

कर्क राशि वालों को मंगलवार को कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। हो सकता है आपके साथ ​कुछ ऐसा हो जिससे आपका नजरिया बदल जाए। पार्टनर से किसी चीज को लेकर विवाद हो सकता है इसलिए इसे दूर करने की कोशिश करें। आपको अपनी एनर्जी सही और जरूरी काम में लगाने की सलाह दी जा रही है। आपको 1 जुलाई को दिमाग शांत रखने की जरूरत है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: सिंह वाले रहें सावधान, कन्या को सोच समझकर लेना होगा निर्णय, तुला वृश्चिक का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: मीन वाले कह सकते हैं दिल की बात, कुंभ को मानसिक तनाव के संकेत, धनु मकर का दैनिक राशिफल

Astrology Hindi News mangalvar-daily-horoscope mesh-vrash-mithun-kark-rashi-dainik-rashifal aaj-ka-rashifal-1 July 2025 jyotish upday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें