Advertisment

Aaj ka Rashifal: धनु की नौकरी पर संकट के बादल, मीन को मिलेगा प्यार में धोखा, पढ़े मकर-कुंभ का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal 02 August 2025: Aaj ka Rashifal धनु की नौकरी पर संकट के बादल, मीन को मिलेगा प्यार में धोखा, पढ़े मकर-कुंभ का दैनिक राशिफल aaj-ka-rashifal-02-august-2025-shanivar-daily-horoscope-dhanu-makar-kumbh-meen-rashi-dainik-rashifal-jyotish-upay-astrology-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
Aaj ka Rashifal 02 August 2025

Aaj ka Rashifal 02 August 2025

 Aaj ka Rashifal 02 August 2025 Shukravar Dhanu, Makar, Kumbh, Meen Rashi Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार शनिवार 2  अगस्त को सावन माह की शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि रहेगी। ऐसे में शनिवार 2 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।

Advertisment

शनिवार 2 अगस्त  को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज शनिवार 2 अगस्त का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।

धनु राशि (Sagittarius) का दैनिक राशिफल

धनु राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जुला रहेगा। जॉब में व्यर्थ के काम में उलझेंगे, इससे आपका समय और एनर्जी दोनों खराब होगा। यदि आप जॉब बदलने का सोच रहे हैं, तो फिलहाल रुक जाएं, करियर में भी सतर्क रहना जरूरी है, वरना नौकरी जा सकती है।

बिजनेस करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है, लाभ मिलेगा। तबीयत भी अच्छी रहेगी इससे आप पूरे दिन एनर्जेटिक रहेंगे। लव लाइफ अच्छी होगी और फीमेल फ्रेंड से नजदीकियां बढ़ेंगी। किसी भी काम के लिए समझदारी से काम करें।

Advertisment

मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल

मकर राशिवालों का दिन आज टेंशन में बीतेगा। आज आपकी किसी छोटी-मोटी बेत पर झगड़ा हो सकता है, इससे मूड खराब रहेगा। अपनी बातें किसी को न बताएं और केवल काम पर ध्यान दें।

जीवनसाथी से कुछ मनमुटाव हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी रहेगी। काम में पूरी सफलता मिलेगी। मेहनत का फल मिलेगा। आज आपकी हेल्थ बिगड़ सकती है, ऐसे में आराम करें और खान-पान पर ध्यान दें। आपके सीनियर आपका करियर में आगे बढ़ने के लिए साथ देंगे।

कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल

आज का आपका दिन पारीवार से जुड़े कामों में निकलेगा, ज्यादातर समय फैमली के साथ बीतेगा। ऑफिस में आपको सीनियर्स का साथ मिलेगा और आपके काम की तारीफ होगी। बिजनेस मे तरक्की और फायदा होगा। उधारी और लेनदेन से बचें। आज आपका स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है। दोस्ती में दूरी महसूस होगी।

Advertisment

मीन राशि (Pisces) दैनिक राशिफल

मीन राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जुला रहेगा। शाम के समय टहलने से आप खुद को तरोताजा और बेहतर महसूस करेंगे। बच्चे पढ़ाई में मेहनत करेंगे। सट्टे या इन्वेस्टमेंट से बचें, वरना नुकसान हो सकता है। प्यार में धोखा मिल सकता है, इसलिए सावधान रहें।

आर्थिक स्थिति में आज कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा। बिजनेस में पार्टनर्स और सीनियर्स का व्यवहार थोड़ा नकारात्मक हो सकता है। आज आपको किसी बात को लेकर टेंशन हो सकती है। इस राशी के नौकरीपेशा जातकों की काम की तारीफ होगी। धैर्य और संयम से काम लें।

यह भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: सिंह वाले कमाएंगे शॉर्टकट से पैसा, वृश्चिक वाले करेंगे पहाड़ो की सैर, पढ़ें कन्या-तुला का दैनिक राशिफल

Advertisment
daily horoscope Makar Rashi astrology tips Aaj ka rashifal kumbh rashi jyotish upay meen rashi dainik rashifal Hindi Rashifal astrology news Dhanu Rashi shanivar rashifal 02 august 2025 rashi fal in hindi 2 august horoscope shaniwar ka rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें