Advertisment

Aaj ka Panchang: 24 जनवरी बुधवार को बन रहे ये शुभ योग, पढ़ें आज का पंचांग

Aaj Ka Panchang 24 Jan: आज 24 जनवरी 2024 को पौष शुक्‍ल पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि हैं। आज का शुभ काल, राहुकाल , गुलिक काल और दिशाशूल।

author-image
Bansal News
aaj-ka-panchang

aaj-ka-panchang

Aaj Ka Panchang 24 Jan: आज 24 जनवरी 2024 को पौष शुक्‍ल पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि हैं। आइए जानते हैं, 24 जनवरी के पंचांग के पांचों अंग यानी तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण की क्या स्थितियां हैं और आज का कौन-सा समय आपके लिए शुभ सिद्ध हो सकता है। साथ ही जानिए, आज का शुभ काल (Shubh Muhurat), राहुकाल (Aaj ka Rahukal), गुलिक काल और दिशाशूल(Disha Shul)।

Advertisment

शुक्‍ल पक्ष की चतुर्दशी को रिक्ता तिथि होने के कारण अधिकांश शुभ कार्यों के लिये श्रेष्ठ नहीं माना जाता है। इसीलिये यह शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) में वर्जित है।

तिथि (Tithi) –आज 24 जनवरी को चतुर्दशी है, जिसका प्रभाव 010:51 पीएम तक रहेगा। इसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जाएगी।

नक्षत्र (Nakashtra) – आज पुनर्वसु नक्षत्र है, जिसका प्रभाव 24 जनवरी की सुबह तक रहेगा।

Advertisment

दिन/वार (Din/Day)– आज दिन बुधवार है।

योग (Yoga):आज वैधृति. 08:47 एएम तक रहेगा। इसके बाद  विष्कम्भ रहेगा।

करण (Karan):आज गर - 07:23 एएम तक प्रभाव रहेगा। इसके बाद वणिज - 07:26 पी एम तक प्रभाव रहेगा। इसके बाद विष्टि करण की शुरुआत होगी।

आज के पंचाग के उपर्युक्त इन अंगों के साथ ही आज गोचर और शुभ-अशुभ मुहूर्तों की स्थितियां इस प्रकार रहने का योग बन रहे हैं।

सूर्य– चंद्र गोचर स्थिति – Aaj Ka Panchang 24 Jan 2024

सूर्य गोचर – सूर्य मकर में गोचर करेगा।

चन्द्र गोचर – चन्द्र मिथुन में गोचर करेंगे।

आज का शुभ काल और राहुकाल – Aaj Ka Panchang 24 Jan 2024

शुभ काल – आज शुभ काल का समय 12:12 पीएम से 12:55 पीएम तक है।

राहुकाल –आज राहुकाल का योग 01:33 एएम से 01:53 एएम तक है।

आज का गुलिक काल और दिशा शूल –  Aaj Ka Panchang 24 Jan 2024

गुलिक काल –  आज का  011:33 एएम से  12:33 पीएम  तक प्रभावी होगा।

दिशा शूल –  आज का उत्तर शूल दिशा में है।

आज का टिप्स – आपातकाल को छोड़कर आज उत्तर दिशा में यात्रा करना शुभ रहेगा। जब सूर्य नक्षत्र से चन्द्र नक्षत्र की दूरी कुम्भ के पश्चिम में पड़ रही हो, तो इसे शुभ माना जाता है। कलश पर यह स्थिति धन और प्रसिद्धि देती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

CG Politics: AAP प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 250 नेता BJP में शामिल, ALP ने किया विलय, माथुर बोले- सभी 11 सीटों पर खिलेगा कमल

Indore-Ayodhya Train: इंदौर-अयोध्‍या वीकली स्‍पेशल ट्रेन इस दिन से चलेगी, ये रहेंगे स्टॉपेज

IND vs Syria AFC Asian Cup: सीरिया से 0-1 से हारा भारत, एशियाई कप से हुआ बाहर

Advertisment

Ram Lalla Idol As Balak Ram: अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू, लखनऊ से स्पेशल बसें बंद, सिक्योरिटी के लिए 8 मजिस्ट्रेट तैनात

Raipur VIP Road: रायपुर में वीआईपी रोड पर लगा श्री राम मंदिर मार्ग का बोर्ड, नाम को लेकर सियासत शुरू

panchang in hindi aaj ak panchang aaj ka shubh kaal panchang in hindi today 2024 पंचांग January 24 2024 panchang आज का पंचांग जनवरी 24 पंचांग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें