Aaj Ka Panchang 02 December 2023: जानिए मार्गशीर्ष (माघ) माह की पंचमी का राहूकाल, शुभकाल और गुलिक काल

Aaj Ka Panchang 02 December 2023: जानिए मार्गशीर्ष (माघ) माह की पंचमी का राहूकाल, शुभकाल और गुलिक काल, जानिए पूरी जानकारी बंसल न्यूज पर.

Aaj ka Panchang: कब शुरू करें काम, किस दिशा में जाना है अशुभ, जानें आज का शुभ काल, राहू काल और गुलिक काल

Aaj Ka Panchang 02 December 2023: आज 02 दिसंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। आइए जानते हैं, 02 दिसंबर के पंचांग के पांचों अंग यानी तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण की क्या स्थितियां हैं और आज का कौन-सा समय आपके लिए शुभ सिद्ध हो सकता है। साथ ही जानिए, आज का शुभ काल, राहूकाल, गुलिक काल और दिशा शूल।

आजकापंचांग– Aaj Ka Panchang 02 December 2023

तिथि (Tithi)– आज 02 दिसंबर मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है, जो 09:52 पीएम तक रहेगी।

इसके बाद आज ही मार्गशीर्ष (माघ) मास की षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी।

नक्षत्र (Nakashtra)– आज  बजे तक आर्द्रा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जो 03 नवम्बर की 05:57 एएम तक कायम रहेगा.

इसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र की शुरुआत हो जाएगी।

दिन/वार (Din/Day)– आज दिन शनिवार है।

योग (Yoga): आज दिन भर शिव योग का प्रभाव रहेगा, जो 01:14 पीएम तक बना रहेगा।

इसके बाद सिद्ध योग की शुरुआत होगी।

करण (Karan): आज 09:30 एएम तक कौलव करण और इसके बाद तैतिल करण का प्रभाव रहेगा, जो 02 दिसंबर की रात 09:52 पीएम तक प्रभावी होगा।

इसके बाद गर करण शुरू हो जाएगा।

आज के पंचाग के उपर्युक्त इन अंगों के साथ ही आज गोचर और शुभ-अशुभ मुहूर्तों की स्थितियां इस प्रकार रहने योग बन रहे हैं:

सूर्य-चंद्रगोचरस्थिति

सूर्यगोचर सूर्य वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे।

चन्द्रगोचर चंद्रमा आज मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं।

आजकाशुभकालऔरराहूकाल

शुभकाल – आज शुभ काल का समय 07:23 पीएम से 09:05 पीएम बजे तक है।

राहूकाल – आज दोपहर बाद 01:48 पीएम से 03:12 पीएम बजे तक राहू काल का योग है।

आजकागुलिककालऔरदिशाशूल

गुलिककाल – आज का गुलिक काल 09:34 एएम से 10:58 एएम बजे तक प्रभावी होगा।

दिशाशूल – आज का दिशा शूल दक्षिण दिशा में है।

आजकाटिप्स – आपातकाल को छोड़कर आज दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना श्रेयस्कर है।

ये भी पढ़ें:

>> India Weather Alert: भारत के इन राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी, हिमाचल में जमकर बर्फबारी के हालात

>> Salaar Hindi Trailer OUT: रोंगटे खड़े कर देगा सालार का दमदार ट्रेलर, 22 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

>> MP News: Civil Judge Exam को लेकर HC के कड़े निर्देश, OBC को SCST के समान मिलेंगे ये अंक, जारी करनी होगी अधिसूचना

>> ED Officer: 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए अधिकारी, एंटी करप्शन विंग ने ईडी दफ्तर में मारी रेड

>> World Climate Action Summit: शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत रवाना हुए मोदी, जानें समिट की अहम बातें

दिसंबर 02 2023 पंचांग, आज का पंचांग, aaj ka panchang 02 December 2023, December 29, 2023 panchang, today's panchang, panchang in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article