Advertisment

Aaj Ka Shubh Kaal - 17 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की पंचमी तिथि (रविवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Aaj Ka Shubh Kaal - 17 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की पंचमी तिथि (रविवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल.

author-image
Shyam Nandan
Aaj Ka Shubh Kaal - 19 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की सप्तमी तिथि (मंगलवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Aaj Ka Shubh Kaal - 17 Dec 2023 Panchang: आज 17 दिसंबर, 2023 को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की पंचमी और षष्ठी दोनों तिथियां हैं। आइए जानते हैं, 17 दिसंबर के पंचांग के पांचों अंग यानी तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण की क्या स्थितियां हैं और आज का कौन-सा समय आपके लिए शुभ सिद्ध हो सकता है। साथ ही जानिए, आज का शुभ काल, राहुकाल, गुलिक काल और दिशाशूल।

Advertisment

आजकापंचांग– Aaj Ka Panchang 17 Dec2023

तिथि (Tithi)– आज 17 दिसंबर को दिन भर मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, जो 17 दिसंबर को 05:33 पीएम तक रहेगी। इसके बाद मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि आरंभ होगी।

नक्षत्र (Nakashtra)– आज दिन भर धनिष्ठा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जो 18 दिसंबर की 02:54 एएम तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद शतभिषा नक्षत्र की शुरुआत हो जाएगी।

दिन/वार (Din/Day)– आज दिन रविवार है।

योग (Yoga): आज हर्षण योग का प्रभाव रहेगा, जो 18 दिसंबर की 12:36 एएम तक बना रहेगा।

Advertisment

इसके बाद वज्र योग की शुरुआत होगी।

करण (Karan): आज बालव करण का प्रभाव रहेगा, जो 05:33 पीएम तक बना रहेगा।

इसके बाद कौलव करण की शुरुआत होगी, जो 18 दिसंबर की 04:22 एएम तक प्रभावी रहेगी।

इसके बाद तैतिल करण की शुरुआत होगी।

आज के पंचाग के उपर्युक्त इन अंगों के साथ ही आज गोचर और शुभ-अशुभ मुहूर्तों की स्थितियां इस प्रकार रहने योग बन रहे हैं:

सूर्य-चंद्रगोचरस्थिति - Aaj Ka Panchang 17 Dec2023

सूर्यगोचर सूर्य धनु राशि में गोचर कर रहे हैं।

चन्द्रगोचर चंद्रमा आज 03:45 पीएम तक मकर राशि में रहेंगे, इसके बाद वे कुंभ में प्रवेश करेंगे।

Advertisment

आजकाशुभकालऔरराहुकाल - Aaj Ka Panchang 17 Dec2023

शुभकाल – आज शुभ काल का समय 05:28 पीएम से 06:44 पीएम तक है।

राहुकाल– आज 04:09 पीएम से 05:27 पीएम बजे तक राहुकाल का योग है।

आजकागुलिककालऔरदिशाशूल - Aaj Ka Panchang 17 Dec2023

गुलिककाल – आज का गुलिक काल 02:52 पीएम से 04:09 पीएम बजे तक प्रभावी होगा।

दिशाशूल – आज का दिशा शूल पश्चिम दिशा में है।

आजकाटिप्स – आपातकाल को छोड़कर आज पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना श्रेयस्कर है।

ये भी पढ़ें:

>> CG News: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 21 IED किए बरामद

Advertisment

>> Congress Crowd Funding Campaign: कांग्रेस इस दिन से शुरू करेगी ‘क्राउड फंडिंग मुहिम’, पार्टी के हर पदाधिकारी को देने होंगे 1380 रुपए

>> MP News: कांग्रेस ने जीतू पटवारी को बनाया PCC चीफ, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, तो हेमंत कटारे होंगे उप नेता प्रतिपक्ष

>> CG News: CM की गाड़ियों के नंबर के बाद अब सिक्योरिटी की ड्रेस भी होगी चेंज, 26 लाख से अधिक रु. खर्च करेगी सरकार

>> BPSC 69th Exam Schedule: BPSC की 69वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें पूरी खबर

आज का पंचांग panchang in hindi aaj ak panchang पंचांग इन हिंदी aaj ka shubh kaal today's panchang in hindi december 17 2023 panchang दिसंबर 17 2023 पंचांग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें