/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/aaj-ka-panchang-27-november-2023.jpg)
Aaj Ka Shubh Kaal - 16 Dec 2023 Panchang: आज 16 दिसंबर, 2023 को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की चतुर्थी और पंचमी दोनों तिथियां हैं। आइए जानते हैं, 16 दिसंबर के पंचांग के पांचों अंग यानी तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण की क्या स्थितियां हैं और आज का कौन-सा समय आपके लिए शुभ सिद्ध हो सकता है। साथ ही जानिए, आज का शुभ काल, राहुकाल, गुलिक काल और दिशाशूल।
आजकापंचांग– Aaj Ka Panchang 16 Dec2023
तिथि (Tithi)– आज 16 दिसंबर को दिन भर मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जो 16 दिसंबर को 08:00 पीएम तक रहेगी। इसके बाद मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि आरंभ होगी।
नक्षत्र (Nakashtra)– आज दिन भर श्रवण नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जो 17 दिसंबर की 04:37 एएम तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र की शुरुआत हो जाएगी।
दिन/वार (Din/Day)– आज दिन शनिवार है।
योग (Yoga): आज दिन भर वृद्धि व्याघात का प्रभाव रहेगा, जो 17 दिसंबर की 03:48 एएम तक बना रहेगा।
इसके बाद हर्षण योग की शुरुआत होगी, 16 दिसंबर की 07:03 एएम तक कायम रहेगी।
करण (Karan): आज वणिज करण का प्रभाव रहेगा, जो 09:15 एएम तक बना रहेगा।
इसके बाद विष्टि करण की शुरुआत होगी, जो 16 दिसंबर की 08:00 पीएम तक प्रभावी रहेगी।
इसके बाद बव करण की शुरुआत होगी, जिसका प्रभाव 17 दिसंबर की 06:46 एएम तक बना रहेगा।
आज के पंचाग के उपर्युक्त इन अंगों के साथ ही आज गोचर और शुभ-अशुभ मुहूर्तों की स्थितियां इस प्रकार रहने योग बन रहे हैं:
सूर्य-चंद्रगोचरस्थिति - Aaj Ka Panchang 16 Dec2023
सूर्यगोचर– सूर्य वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे।
चन्द्रगोचर– चंद्रमा आज मकर राशि में गोचर कर रहे हैं।
आजकाशुभकालऔरराहुकाल - Aaj Ka Panchang 16 Dec2023
शुभकाल – आज शुभ काल का समय 07:00 पीएम से 08:28 पीएम तक है।
राहुकाल– आज 09:42 एएम से 10:59 एएम बजे तक राहुकाल का योग है।
आजकागुलिककालऔरदिशाशूल - Aaj Ka Panchang 16 Dec2023
गुलिककाल – आज का गुलिक काल 07:07 एएम से 08:24 एएम बजे तक प्रभावी होगा।
दिशाशूल – आज का दिशा शूल पूर्व दिशा में है।
आजकाटिप्स – आपातकाल को छोड़कर आज पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करना श्रेयस्कर है।
ये भी पढ़ें:
>> Ratlam News:अस्पताल में लेडी डॉक्टर पर भड़के विधायक, मरीज को इलाज नहीं मिलने पर आया गुस्सा
>> MP News: छोटी दुकान, बड़ा बिल! सतना में मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान का साढ़े 19 लाख रुपए आया बिल
>> MP News: भोपाल और उज्जैन में दिखा CM के आदेश का प्रभाव, धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर
>> MP News: भोपाल और उज्जैन में दिखा CM के आदेश का प्रभाव, धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर
>> Ujjain News: CM डॉ. मोहन यादव कल जाएंगे उज्जैन, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें