Advertisment

Aaj Ka Shubh Kaal – 02 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की षष्ठी तिथि (मंगलवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Aaj Ka Shubh Kaal – 02 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की षष्ठी तिथि (मंगलवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

author-image
Bansal News
Aaj Ka Shubh Kaal – 29 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की तृतीया तिथि (शुक्रवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Aaj Ka Shubh Kaal – 02 Jan 2024 Panchang: आज 02 जनवरी 2024 को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि हैं। आइए जानते हैं, 02 जनवरी के पंचांग के पांचों अंग यानी तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण की क्या स्थितियां हैं और आज का कौन-सा समय आपके लिए शुभ सिद्ध हो सकता है। साथ ही जानिए, आज का शुभ काल, राहुकाल, गुलिक काल और दिशाशूल।

Advertisment

आज का पंचांग – Aaj Ka Panchang 02 Jan 2024

कृष्ण पक्ष की षष्ठी को अधिकांश शुभ कार्यों के लिये श्रेष्ठ माना जाता है। इसीलिये यह शुभ मुहूर्त में स्वीकृत है।

तिथि (Tithi) – आज 02 जनवरी को दिन भर मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है, जिका प्रभाव सुबह 07:54 बजे से दिन भर रहेगा।

नक्षत्र (Nakashtra) – आज दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जो 02 जनवरी की 08:36 एएम तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र की शुरुआत हो जाएगी।

Advertisment

दिन/वार (Din/Day)– आज दिन मंगलवार है।

योग (Yoga): आज सौभाग्य योग का प्रभाव रहेगा, जो 02 जनवरी की 09:08 एएम तक बना रहेगा। इसके बाद फिर से शोभन योग की शुरुआत होगी।

करण (Karan): आज वणिज करण का प्रभाव रहेगा, जो 07:10 एएम तक बना रहेगा। इसके बाद विष्टि करण की शुरुआत होगी, जो 10:23 पीएम तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद बव करण की शुरुआत होगी।

आज के पंचाग के उपर्युक्त इन अंगों के साथ ही आज गोचर और शुभ-अशुभ मुहूर्तों की स्थितियां इस प्रकार रहने का योग बन रहे हैं:

Advertisment

सूर्य– चंद्र गोचर स्थिति – Aaj Ka Panchang 02 Jan 2024

सूर्य गोचर – सूर्य धनु राशि में गोचर कर रहे हैं।

चन्द्र गोचर – चंद्रमा आज सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं।

आज का शुभ काल और राहुकाल – Aaj Ka Panchang 02 Jan 2024

शुभ काल – आज शुभ काल का समय 07:09 पीएम से 09:18 पीएम तक है।

राहुकाल – आज 08:30 एएम से 09:49 एएम बजे तक राहुकाल का योग है।

आज का गुलिक काल और दिशा शूल –  Aaj Ka Panchang 02 Jan 2024

गुलिक काल –  आज का गुलिक काल 08:13 एएम से 09:31 एएम बजे तक प्रभावी होगा।

दिशा शूल –  आज का दिशा शूल उत्तर दिशा में है।

आज का टिप्स –  आपातकाल को छोड़कर आज उत्तर दिशा में यात्रा करना शुभ रहेगा। जब सूर्य नक्षत्र से चन्द्र नक्षत्र की दूरी कुम्भ के पश्चिम में पड़ रही हो, तो इसे शुभ माना जाता है। कलश पर यह स्थिति धन और प्रसिद्धि देती है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: बैतूल में धर्मांतरण के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने जताया था विरोध

हिट एंड रन कानून पर बवाल, ऑटो और कैब चालकों ने भी रोके वाहन, 160 रुपए लीटर में मिल रहा पेट्रोल

Advertisment

MP News: CM डॉ. यादव ने दिए निर्देश, जरूरत के मुताबिक होगा संभाग और जिलों की सीमाओं का पुनर्निधारण

Bijapur Naxal Encounter: नक्‍सली मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग, 6 साल की बच्ची की मौत, मां और 2 जवान भी घायल

Bijapur Naxal Encounter: नक्‍सली मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग, 6 साल की बच्ची की मौत, मां और 2 जवान भी घायल

आज का पंचांग panchang in hindi aaj ak panchang aaj ka shubh kaal 2023 पंचांग panchang in hindi today January 02 2024 panchang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें