Aaj Ka Panchang: हर कोई चाहता है कि उनके द्वारा किए जा रहे कामों में उन्हें सफलता मिले। ऐसे में यदि आप भी रविवार को शुभ काम करने की सोच रहे हैं। तो इसके पहले जान लें कि सोमवार 4 मार्च को काम करने का शुभ मुहूर्त, अभिजीत मुहूर्त क्या है। पढ़ें आज 4 मार्च का पंचांग। (Aaj ka Panchang)
विक्रम सम्वत: 2080 नल
शक सम्वत – 1945, शोभकृत
पूर्णिमांत – फाल्गुन
तिथि
कृष्ण पक्ष – 4 मार्च अष्टमी – 08:49 तक
नवमी – 4 मार्च
नक्षत्र – ज्येष्ठा – 16:21 तक
इसके बाद मूल नक्षत्र लग जाएगा।
योग –
4 मार्च वज्र – 16:06 तक रहेगा। इसके बाद सिद्धि योग रहेगा।
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय का समय- 06:43 AM
सूर्यास्त का सयम- 18:23 PM
चन्द्रोदय का समय – 4 मार्च 26:37+
चन्द्रास्त का समय – 4 मार्च 11:46
अशुभ काल
राहू काल – 08:10 से 09:38
यम गण्ड – 112:33 से 14:00
गुलिक – 14:00 से 15:28
दुर्मुहूर्त – 12:56 से 13:43
वर्ज्य – 24:14+ से 25:49+
दिशा शूल –पूर्व
शुभ काल (Shubh Kaal)
अभिजीत मुहूर्त – 12:10 से 12:56
ब्रह्म मुहूर्त – 4 मार्च को 29:04+ बजे , 4 मार्च को 29:53+ बजे
क्यों देखते हैं राहुकाल का समय
हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) में किसी भी शुभ काम को करने के लिए हमेशा राहुकाल (Rahukaal) , गुलिक काल (Gulik Kaal) और शुभ काल (Shubh Kaal) देखा जाता है। ऐसे में यदि आप भी रविवार को कोई शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो इसके पहले राहुकाल और शुभकाल देख लेना चाहिए। आज के पंचांग (Aaj ka Panchang) में आप भी 3 मार्च को शुभ काम करने और कहीं यात्रा पर जाने के पहले दिशा शूल पढ़ लें।
पंचक का भी रखें ध्यान
मार्च के महीने में पंचक (March Panchak 2024) शुरु हो रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी कोई शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो 8 मार्च से पंचक शुरु होने के पहले ये काम कर लें। आपको बता दें इस बार मार्च में महाशिवरात्रि से पंचक शुरु हो रहे हैं।