Advertisment

Aaj Ka Mudda: शाह के सवाल खड़गे का जवाब, बीजेपी के गढ़ में सेंध की कोशिश! किसपर भरोसा जताएगा बुंदेलखंड?

मध्यप्रदेश की सियासत हिसाब-किताब पर आ चुकी है गृहमंत्री अमित शाह ने हिसाब मांगा तो सागर से मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दे दिया।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: शाह के सवाल खड़गे का जवाब, बीजेपी के गढ़ में सेंध की कोशिश! किसपर भरोसा जताएगा बुंदेलखंड?

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत हिसाब-किताब पर आ चुकी है गृहमंत्री अमित शाह ने हिसाब मांगा तो सागर से मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दे दिया। लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि खड़गे ने जातिगत जनगणना का भी जिक्र कर दिया।

Advertisment

53 साल का मांगा था हिसाब

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उन 53 साल का हिसाब दे रहें हैं। जो अमित शाह ने कांग्रेस से मांगा था। दरअसल बीते रविवार मध्यप्रदेश दौरे पर आए गृहमंत्री शाह ने 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया साथ ही कांग्रेस ने 53 सालों में क्या किया इस पर भी जवाब मांगा।

एससी वोटर्स पर पार्टियों की नजर

शाह के दौरे के 2 दिन बाद सागर पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी पर जमकर बरसते नजर आए। कांग्रेस के देश को आजादी दिलाने से लेकर 2020 की सियासी उठापटक तक खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा। खड़गे एक तरफ तो बुंदेलखंड के 22 प्रतिशत एससी वोटर्स को साधते नजर आए कांग्रेस की 5 चुनावी गारंटियां भी याद दिलाई तो साथ ही जातिगत जनगणना का राग भी छेड़ दिया।

सागर में खड़गे ने की चुनावी सभा

जाहिर है कि बुंदेलखंड बीजेपी का गढ़ माना जाता है और 22 प्रतिशत एससी वोटर्स के जरिए, कांग्रेस बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है। लेकिन महज 10 दिन ही बीते हैं। जब पीएम मोदी सागर में गरजे थे संत रविदास मंदिर की नींव के साथ ही वो 2023 और 24 की नींव को भी मजबूत कर गए थे अब खड़गे सागर पहुंचे हैं। तो बीजेपी भी उनपर हमलावर नजर आई।

Advertisment

किसकी सभाओं का दिखेगा असर ?

प्रियंका गांधी, पीएम मोदी, अमित शाह और अब खड़गे आने वाले दिनों में प्रदेश की सियासत का बाजार दिग्गजों के दौरों से और भी गुलजार होने वाला है। तो ये देखना भी दिलचस्प होगा कि सियासत किस ओर करवट लेती है।

ये भी पढ़ें:

Mangal Gochar 2023: मंगल ने बदली चाल, 20 दिन में ये राशियां होंगी मालामाल

CAT Exam 2023: 26 नवंबर को होगा कैट परीक्षा का आयोजन, जानें कब जारी होगें परिणाम

Advertisment

Porsche: पॉर्शे को भरोसा, 2030 तक उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 80 प्रतिशत होगा

Chanakya Niti: ऐसे घरों में कभी नहीं टिकती हैं लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है अशांति

MP Damoh News: बीएसपी विधायक रामबाई को कोर्ट ने सुनाई सजा, इस मामले में चल रहा था केस

Advertisment
bhopal news MP news आज का मुद्दा मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 Aaj Ka Muddh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें