Advertisment

AAJ KA MUDDA: छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के बीच शुरू हुआ घोषणा युद्ध

author-image
Akarsh Mishra
AAJ KA MUDDA: छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के बीच शुरू हुआ घोषणा युद्ध

AAJ KA MUDDA: छत्तीसगढ़ में अगले कुछ महीनों में चुनाव है, ऐसे में सियासी दलों ने चुनाव से जुड़ी समितियों के ऐलान की शुरुआत कर दी है। भाजपा के घोषणापत्र और आरोपपत्र समिति के बाद कांग्रेस में भी समितियों को ल‍ेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। साथ ही पार्टियों द्वारा नेताओं को साधने को लेकर हर एक दांव-पेंच आजमाया जा रहा है।

Advertisment

कांग्रेस का चुनावी समितियों पर मंथन

छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब आते ही चुनाव समितियों को लेकर मंथन तेज हो गया है। बीजेपी के ऐलान के बाद सीएम हाउस से लेकर मंत्रियों के निवास पर, समितियों को लेकर बैठकें हो रहीं हैं।

साल 2018 में घोषणा पत्र के बूते ही कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हुई थी, जिसकी अध्यक्षता टीएस सिंहदेव ने किया था। लेकिन इस बार उनके इनकार के बाद, मोहम्मद अकबर को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। तो वहीं चुनाव अभियान समिति के लिए पिछली बार की तरह ही डॉ चरणदास महंत, और पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का नाम लगभग फाइनल है।

कांग्रेस हाईकमान की हरी झंडी के बाद नामों की घोषणा कर लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि बीजेपी पर तंज कसने का मौका सीएम भूपेश बघेल ने नहीं छोड़ा है।

Advertisment

भाजपा का कांग्रेस की एकजुटता पर तंज

इधर बीजेपी में पीएम मोदी और अमित शाह के बाद नई ऊर्जा नजर आ रही है। प्रदेश बीजेपी ने आक्रमकता की रणनीति के तहत घोषणा पत्र और आरोप पत्र समिति की घोषणा की तो कांग्रेस की एकजुटता और समितियों के गठन को लेकर हमलावर नजर आई।

चुनावी गर्माहट हुई तेज

समितियों को लेकर चल रही गहमागहमी बता रही है कि चुनाव में कम वक्त बचा है, इसलिए नेताओं को साधने से लेकर हर एक दांव-पेंच आजमाया जा रहा है। लेकिन इसका बीजेपी और कांग्रेस को कितना फायदा होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

भाजपा-कांग्रेस में शुरू हुई जुबानी जंग

चुनाव नजदीक होते देख छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है। मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल जहां भाजपा की घोषणापत्र समिति को लेकर तंज कस रहे हैं तो वहीं भाजपा के नेता कांग्रेस की समितियों को लेकर हमले बोल रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

AJJ KA MUDDA: दुश्मन पुराने, दुश्मनी नई? नई जंग इसलिए अहम क्योंकि 4 महीने बाद प्रदेश में चुनाव

Omkareshwar Jyotirlinga: यहां है भगवान शिव की शयन आरती का विशेष महत्व, बिना मांगे ही भरती है भक्तों की झोली

मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में मिली बम की सूचना, जीआरपी ने रोककर की जांच

Chitrakot Waterfall: इसे कहते हैं भारत का मिनी नियाग्रा वाटरफॉल, यह है इससे जुड़ी रोचक बात

Advertisment

Surajpur News: युवक ने अपनी ही पत्नी और बच्चे को बनाया बंधक, फिर क्या हुआ..

chattisgarh, chattisgarh election, chattisgarh  assembly election, छत्तीसगढ़ चुनाव, छत्तीसगढ़ चुनाव घोषणापत्र, छत्तीसगढ़ भाजपा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

chattisgarh छत्तीसगढ़ चुनाव Chattisgarh Election chattisgarh  assembly election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें