Advertisment

Aaj Ka Mudda: सियासत के 'पीले चावल', प्रियंका के दौरे से बढ़ी हलचल

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश की सियासत में ग्वालियर-चंबल अब सियासत का हॉट सेंटर बनने जा रहा है। प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर...

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: सियासत के 'पीले चावल', प्रियंका के दौरे से बढ़ी हलचल

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश की सियासत में ग्वालियर-चंबल अब सियासत का हॉट सेंटर बनने जा रहा है। प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेसी पीले चावल दे रहें हैं। तो ये पहला मौका होगा जब सिंधिया के बीजेपी के शामिल होने का बाद, गांधी परिवार का कोई सदस्य, ग्वालियर आ रहा है।

Advertisment

सियासत के 'पीले चावल'

ग्वालियर में घर-घर पीले चावल देते कांग्रेसी प्रियंका गांधी के दौरे को हिट बनाने के लिए कांग्रेस हर जतन कर रही है। महाकौशल के बाद अब प्रियंका गांधी ग्वालियर में सभा करने आ रहीं हैं। 21 जुलाई को होने जा रही इस महासभा में कांग्रेस, 1 लाख लोग जुटाने का दावा कर रही है।

जिसके लिए खुद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत तमाम दिग्गज नेता जुटे हुए हैं। जिला अध्यक्ष से लेकर शहर, मंडल और सेक्टर अध्यक्ष तक को भीड़ जुटाने का टारगेट मिला है। वहीं कांग्रेस से टिकट मांगने वाले उम्मीदवार कितने पानी में हैं।

कांग्रेसियों को भीड़ जुटाने का टारगेट

दरअसल महाकौशल के जबलपुर में प्रियंका गांधी की शंखनाद सभा उतनी सफल नहीं हो पाई थी। जितना कि कांग्रेस हाईकमान उम्मीद लगाए बैठा था। इधर जल्द ही राहुल गांधी और अध्यक्ष खड़गे के भी दौरे होने हैं। इसलिए कांग्रेस पूरी ताकत से भीड़ जुटाने में लगी है।

Advertisment

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद ये पहला मौका होगा। जब गांधी परिवार को कोई सदस्य ग्वालियर पहुंचेगा। लेकिन कांग्रेस महासचिव के दौरे को लेकर बीजेपी को कोई टेंशन नहीं है। बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक, नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रियंका के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बीजेपी बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी।

प्रियंका के दौरे से बढ़ी हलचल

कांग्रेस को प्रियंका के ग्वालियर-चंबल दौरे से इसलिए भी उम्मीदें हैं क्योंकि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने इस इलाके से अच्छी बढ़त हासिल की थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर जैसे पावर हाउस के होते हुए। कांग्रेस क्या दमखम दिखा पाती है। इस पर सभी की नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें: 

Mahendra Singh Dhoni: धोनी के पास है बाइक का शानदार कलेक्शन, वायरल हुआ वीडियो

Advertisment

Shivraj Cabinet Decisions: लाड़ली बहना योजना में बदला नियम! अब इतनी जमीन होने पर भी मिलेगा लाभ!! 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू

IND W vs BAN W 2nd ODI: वनडे इंटरनेशनल महिला किक्रेट के दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Gmail Hacks: अगर जीमेल स्टोरेज हो गया है फुल तो करें, ये काम मिलेगा 4000 GB मुफ्त स्टोरेज

Advertisment

कौन थे Nelson Mandela ? जिन्हे पूरी दुनिया आज याद कर रही है

Bansal News madhya pradesh MP news madhya pradesh news mp politics AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें