Aaj Ka Mudda: 70 सीटों के मतदान खत्म होने के बाद जीत का फार्मूला यही बता रहा है कि मामला 50-50 का है।
दिग्गजों के दमदार दावे
ना ED की कोशिश कामयाब हुई है, ना घोषणापत्र के दावे दमदार निकले। आलम यह है कि 75 प्लस का दम भरने वाली राजनैतिक पार्टी अब इस गुणा-गणित में लगी है कि सरकार बनेगी तो कहाँ से बनेगी और विधायकों का कहाँ से जुगाड़ किया जाएगा।
बस्तर की 12 सीटों और नक्सल प्रभावित 8 सीटों का चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी ने जो जश्न मनाया था, उस जश्न का रंग 70 विधानसभा का मतदान खत्म होने के बाद गहराता दिख रहा है। वहीं काँग्रेस दावे तो जीत के कर रही है लेकिन, विधानसभा की जीत के आँकड़े गिनाने में काँग्रेस के भी पसीने छूट रहे हैं।
किसमें कितना है दम?
आज दिन भर जो हमारी टीम ने रुझान जानने की कोशिश की वो तो यही बता रही है कि काँग्रेस के खाते की कई सीटें बीजेपी छीनने में कामयाब रही है। दूसरी तरफ, काँग्रेस की कई सीटों का समीकरण बसपा और बागियों ने बिगाड़ दिया है।
बिलासपुर में मुकाबला कांटे का है लेकिन, बसपा की बढ़त बहुत साफ नजर आ रही है। ऐसा ही कुछ सरगुजा का दिख रहा है जहां मुकाबला एकदम नेट-टू-नेट फाइट का है।
रायपुर की स्तिथि थोड़ी बीजेपी के लिए बेहतर है, तो वहीं दुर्ग में काँग्रेस ने बीजेपी को पीछे धकेल दिया है। अब इस मुकाबले का रिजल्ट तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा और साथ ही ये भी पता चलेगा कि जनता ने किस भर भरोसा जताया है।
ये भी पढ़ें:
MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
aaj ka mudda, cg elections 2023, elections 2023, bjp, congress, bsp, cg election day