Advertisment

आज का मुद्दा: सियासत का 'वोट' प्लान, स्कीम पर होगा 23 का घमासान!

आज का मुद्दा: मध्यप्रदेश पूरी तरह से चुनावी लड़ाई के लिए तैयार है। चुनाव को लेकर बीजेपी किस लेवल की तैयारी कर रही है।

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा: सियासत का 'वोट' प्लान, स्कीम पर होगा 23 का घमासान!

आज का मुद्दा: Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश पूरी तरह से चुनावी लड़ाई के लिए तैयार है। चुनाव को लेकर बीजेपी किस लेवल की तैयारी कर रही है। इसका अंदाजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस भाषण से समझा जा सकता है। आज खरगोन में जेपी नड्डा ने रोड शो के बाद जनसभा में जिस तरह हुंकार भरी है। उससे साफ है कि अब बीजेपी दिग्गजों ने विधानसभा चुनाव का मैदान तैयार कर दिया है।

Advertisment

कमलनाथ पर साधा निशाना

नड्डा ने पीएम मोदी की तरह भ्रष्टाचार, परिवारवाद के मुद्दों पर विपक्ष पर हमला किया। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना भी साधा है और सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की।

लाड़ली योजना की तारीफ और कमलनाथ पर निशाना

दरअसल हितग्राही के रूप में बीजेपी को बड़ा वोट बैंक नजर आ रहा है। जिसका जाति और वर्ग, किसी से लेना-देना नहीं है। बीजेपी का पूरा फोकस शिवराज सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना है। जिसका जिक्र जेपी नड्डा भी करते नजर आए। वहीं बीजेपी अपने कोर इशू यानी हिंदुत्व को लेकर भी उतनी ही एक्टिव है।

हिंदुत्ववादी पर भी जोर

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी कुछ जगहों पर हिंदुत्ववादी चेहरों को उतार सकती है। जो उन्हें कठिन जगहों पर लीड दे सकते हैं। इधर नड्डा ने कमलनाथ पर किए हमले पर कांग्रेस का भी पलटवार सामने आया। कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में नया चैप्टर लिखने की बात कहती दिखी।

Advertisment

कांग्रेस ने भी एमपी में गारंटियां दी

वादों और सौगातों का असर हिमाचल, कर्नाटक जैसे राज्यों में साफ देखने को मिला। इसी से उत्साहित कांग्रेस एमपी में भी गारंटियां दे रही है। तो बीजेपी अपनी योजनाओं को घर-घर संपर्क करके अपनी पैठ मजबूत कर रही है। जो उसे 23 के चुनाव में फायदा जरूर देगा।

ये भी पढ़ें: 

Housefull 5 Announcement: अगले साल 2024 में लगेगा जबरदस्त कॉमेडी का तड़का, इस दिन आ रही है हाउसफुल 5

Elon Musk Tesla: भारत के इस राज्य ने मस्क को बिजनेस सेटअप के लिए किया आमंत्रित

Advertisment

Ethanol Fuel Vehicle: अब सड़कों पर दौड़ेगी एथेनॉल फ्यूल वाली गाड़ियां, मंत्री नितिन गडकरी ने दिया बयान

Latest Tecno Smartphone : Tecno का यह नया स्मार्टफोन लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स

mp latest news Bansal News MP Breaking News madhya pradesh MP news madhya pradesh news madhya pradesh in hindi mp hindi news mp politics mp latest hindi news madhya pradesh latest news MP Samachar Madhya Pradesh today news MADHYA PRADESH HINDI NEWS madhya pradesh latest hindi news AAJ KA MUDDA breaking mp news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें