Advertisment

Aaj Ka Mudda: टॉप-3 का विजन, जिताएगा इलेक्शन? ग्वालियर-चंबल के बदलेंगे समीकरण ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर से मध्यप्रदेश को 19 हजार करोड़ की सौगात दी। तो मध्यप्रदेश को लेकर टॉप-3 की गारंटी भी दी जाहिर है

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: टॉप-3 का विजन, जिताएगा इलेक्शन? ग्वालियर-चंबल के बदलेंगे समीकरण ?

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर से मध्यप्रदेश को 19 हजार करोड़ की सौगात दी। तो मध्यप्रदेश को लेकर टॉप-3 की गारंटी भी दी जाहिर है कि बीजेपी डबल इंजन और विकास को लेकर चुनाव में उतर चुकी है। लेकिन क्या ये विजन बीजेपी को जिताएगा इलेक्शन।

Advertisment

पीएम ने दी गांरटी!

ये गांरटी एक जिम्मेदार नागरिक के नाते आपका एक वोट आपका एक वोट मप्र को नंबर तीन पर ले जा सकता है। डबल इंजन को दिया आपका हर वोट एमपी को टॉप थ्री में पहुंचाएगा। -पीएम मोदी

19 हजार करोड़ की सौगात प्रदेश को दी

ग्वालियर-चंबल की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के लिए बीजेपी का विजन बता रहे हैं। तो साथ ही जनता के एक-एक वोट की क्या अहमियत है वो भी बता रहे हैं। चुनावी साल में एमपी के 8वे दौरे पर आए पीएम मोदी ने 19 हजार करोड़ की सौगात प्रदेश को दी।

अपने संबोधन में पीएम ने ग्वालियर चंबल के सपूतों और बीजेपी के नेतृत्व को भी याद किया। कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और अटलजी को याद करते हुए पीएम ने ग्वालियर की मिट्टी को प्रेरणा बताया। तो साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी में उलझे लोगों को भारत का विकास पसंद नहीं।

Advertisment

सिर्फ एक परिवार का किया गौरव गान

अगर नौ साल में इतना काम हो सकता है, तो 60 साल में कितना हो सकता था। उनके पास भी मौका था। वो नहीं कर पाए, ये उनकी नाकामी है, वो तब भी सिर्फ और सिर्फ एक परिवार का गौरव गान करते थे। आज भी वे वही करने में अपना भविष्य देखते हैं। -पीएम मोदी

परिवारवाद पर भी कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने विकास के साथ परिवारवाद पर भी कांग्रेस को घेरा। तो अपने भाषण में डबल इंजन के जरिए फिर अपनी गारंटी दोहराई। भाषण से पहले प्रधानमंत्री मोदी की सीएम शिवराज और चुनाव समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से खास केमेस्ट्री दिखी। जिसके राजनीतिक गलियारों में कई मायने हैं। इधर कांग्रेस पीएम के हमलों को अपने नजरिए से देख रहा है। और चुनावी साल में अपने दावे पेश कर रहा है।

भाजपा सांसदों ने नहीं किया कोई काम : कांग्रेस

अचानक चुनाव में जब एक महीना बचा है तब इन्हें सौगात देने बात याद आ रही है। लगातार मप्र के दौर पर आ रहे हैं। लगातार अपने सांसदों को विधानसभा में भेज रहे हैं। उन्होंने यह स्वाकार कर लिया है कि उनके सांसदों नें भी कोई काम नहीं किया। केंद्र की दस साल की सरकार में अगर उनके सांसद कुछ करते तो ये नौबत नहीं आती कि इनकों विधानसभा में भेजते। -राजीव सिंह उपाध्यक्ष एमपी कांग्रेस

Advertisment

पीएम मोदी महाकौशल में भरी हुंकार

विंध्य, बुंदेलखंड और मध्य क्षेत्र का पीएम दौरा कर चुके हैं। अब ग्वालियर-चंबल के बाद पीएम मोदी महाकौशल में हुंकार भरेंगे। ये दोनों ही इलाके बीते चुनाव में बीजेपी के लिए चुनौती बनकर उभरे थे।  पीएम चुनावी सभा कर जमीन मजबूत कर रहे हैं। तो दिग्गजों को उतारकर बीजेपी अपनी जीत सुनिश्चित। अब देखना होगा कि चुनाव की ये स्ट्रेटजी बीजेपी के लिए क्या कमाल दिखाती है।

ये भी पढ़ें:

Zimbabwe Plane Crash: जिम्बाब्वे में भीषण विमान हादसा, भारतीय अरबपति खनन कारोबारी हरपाल रंधावा और उनके बेटे की गई जान

Baingan Ka Bharta Recipe: क्या आपने कभी दही डालकर बनाया है बैंगन का भरता, नहीं तो यहां है बनाने की विधि

Advertisment

Republic of Molossia: यहां खुद राष्ट्रपति कराते है घूमने आए पर्यटकों को देश की सैर, जानिए इसके बारे में

WhatsApp Accounts Ban: हो जाइए सावधान! Whatsapp ने बैन किए 74 लाख भारतीयों के अकाउंट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

MP Elections 2023: ‘जब मैं नहीं रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा, जानिए सीएम शिवराज क्यों हुए भावुक 

मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, ग्वालियर न्यूज, पीएम मोदी मप्र दौरा, चंबल मप्र, MP News, MP Election 2023, Gwalior News, PM Modi MP Tour, Chambal MP

MP news Gwalior News मप्र न्यूज ग्वालियर न्यूज़ MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 Chambal MP PM Modi MP Tour चंबल मप्र पीएम मोदी मप्र दौरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें