भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर से मध्यप्रदेश को 19 हजार करोड़ की सौगात दी। तो मध्यप्रदेश को लेकर टॉप-3 की गारंटी भी दी जाहिर है कि बीजेपी डबल इंजन और विकास को लेकर चुनाव में उतर चुकी है। लेकिन क्या ये विजन बीजेपी को जिताएगा इलेक्शन।
पीएम ने दी गांरटी!
ये गांरटी एक जिम्मेदार नागरिक के नाते आपका एक वोट आपका एक वोट मप्र को नंबर तीन पर ले जा सकता है। डबल इंजन को दिया आपका हर वोट एमपी को टॉप थ्री में पहुंचाएगा। -पीएम मोदी
19 हजार करोड़ की सौगात प्रदेश को दी
ग्वालियर-चंबल की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के लिए बीजेपी का विजन बता रहे हैं। तो साथ ही जनता के एक-एक वोट की क्या अहमियत है वो भी बता रहे हैं। चुनावी साल में एमपी के 8वे दौरे पर आए पीएम मोदी ने 19 हजार करोड़ की सौगात प्रदेश को दी।
अपने संबोधन में पीएम ने ग्वालियर चंबल के सपूतों और बीजेपी के नेतृत्व को भी याद किया। कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और अटलजी को याद करते हुए पीएम ने ग्वालियर की मिट्टी को प्रेरणा बताया। तो साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी में उलझे लोगों को भारत का विकास पसंद नहीं।
सिर्फ एक परिवार का किया गौरव गान
अगर नौ साल में इतना काम हो सकता है, तो 60 साल में कितना हो सकता था। उनके पास भी मौका था। वो नहीं कर पाए, ये उनकी नाकामी है, वो तब भी सिर्फ और सिर्फ एक परिवार का गौरव गान करते थे। आज भी वे वही करने में अपना भविष्य देखते हैं। -पीएम मोदी
परिवारवाद पर भी कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने विकास के साथ परिवारवाद पर भी कांग्रेस को घेरा। तो अपने भाषण में डबल इंजन के जरिए फिर अपनी गारंटी दोहराई। भाषण से पहले प्रधानमंत्री मोदी की सीएम शिवराज और चुनाव समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से खास केमेस्ट्री दिखी। जिसके राजनीतिक गलियारों में कई मायने हैं। इधर कांग्रेस पीएम के हमलों को अपने नजरिए से देख रहा है। और चुनावी साल में अपने दावे पेश कर रहा है।
भाजपा सांसदों ने नहीं किया कोई काम : कांग्रेस
अचानक चुनाव में जब एक महीना बचा है तब इन्हें सौगात देने बात याद आ रही है। लगातार मप्र के दौर पर आ रहे हैं। लगातार अपने सांसदों को विधानसभा में भेज रहे हैं। उन्होंने यह स्वाकार कर लिया है कि उनके सांसदों नें भी कोई काम नहीं किया। केंद्र की दस साल की सरकार में अगर उनके सांसद कुछ करते तो ये नौबत नहीं आती कि इनकों विधानसभा में भेजते। -राजीव सिंह उपाध्यक्ष एमपी कांग्रेस
पीएम मोदी महाकौशल में भरी हुंकार
विंध्य, बुंदेलखंड और मध्य क्षेत्र का पीएम दौरा कर चुके हैं। अब ग्वालियर-चंबल के बाद पीएम मोदी महाकौशल में हुंकार भरेंगे। ये दोनों ही इलाके बीते चुनाव में बीजेपी के लिए चुनौती बनकर उभरे थे। पीएम चुनावी सभा कर जमीन मजबूत कर रहे हैं। तो दिग्गजों को उतारकर बीजेपी अपनी जीत सुनिश्चित। अब देखना होगा कि चुनाव की ये स्ट्रेटजी बीजेपी के लिए क्या कमाल दिखाती है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: ‘जब मैं नहीं रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा, जानिए सीएम शिवराज क्यों हुए भावुक
मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, ग्वालियर न्यूज, पीएम मोदी मप्र दौरा, चंबल मप्र, MP News, MP Election 2023, Gwalior News, PM Modi MP Tour, Chambal MP