Aaj Ka Mudda: अविश्वास-'घोटाला'! छत्तीसगढ़ विधानसभा में सियासी बोलबाला

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की विधानसभा में अविश्वास की गूंज आज सुनाई दी है. बीजेपी 109 बिंदुओं पर सरकार को घेरना चाहती है.

Aaj Ka Mudda: अविश्वास-'घोटाला'! छत्तीसगढ़ विधानसभा में सियासी बोलबाला

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की विधानसभा में अविश्वास की गूंज आज सुनाई दी है. बीजेपी 109 बिंदुओं पर सरकार को घेरना चाहती है. गोबर और गोठान की तुलना चारा घोटाला से कर रही है. जिसपर कांग्रेस पूरे दमखम से जवाब दे रही है.

विधानसभा में सियासी बोलबाला

चुनावी साल में छ्त्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सियासी सरगर्मी से उबाल ले रहा है. सदन में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई, धीरे-धीरे आरोप-प्रत्यारोप के दौर में बदल गई. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाए.

गोबर-गोठान पर छिड़ी जंग

उन्होंने प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट, गौठान को सबसे बड़ा घोटाला बताया. वहीं विधायक सौरभ सिंह ने कथित गोबर घोटाले की तुलना बिहार के चारा घोटाले से कर दी. चंदेल ने ये भी कहा कि सरकार 109 बिंदुओं पर बात करने के बजाय दूसरे मुद्दों पर चर्चा कर ध्यान भटका रही है.

जय श्री राम नारे से भी गूंजा सदन

सदन में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गहमागहमी होती रही. 109 बिंदुओं में चावल घोटाला से लेकर PSC में गड़बड़ी, नग्न प्रदर्शन, शराब घोटाला समेत कई घोटालों का जिक्र हुआ. कांग्रेस की ओर जय श्री राम के नारे भी सदन में गूंजे. विपक्ष के हंगामे और आरोपों के बीच कृषि मंत्री ने जवाब दिया और सारी जानकारी पटल पर होने की बात कही.

चारा घोटाले से की तुलना

कुल मिलाकर अविश्वास और घोटालों की गूंज से छत्तीसगढ़ की विधानसभा गरमाई. गोठान और गोबर घोटाले की तुलना चारा घोटाला से कर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. जिसपर बहस की जा रही है. अब देखना होगा कि सदन की कार्यवाही के बाद चुनावी साल में इसका क्या असर देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें:

Election 2023: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा स्थगित, कल छत्तीसगढ़ दौरे में रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह

MP Ladli Behna Yojana: 25 जुलाई से भरे जायेंगे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म, जानें पंजीयन की महत्वपूर्ण तारीखें

Indore School Holiday News: भारी बारिश के चलते MP के इस शहर में स्कूलों की छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

MP Weather Update: भारी उमस से​ मिलेगी राहत, चार वेदर सिस्टम आज से फिर कराएंगे अति भारी बारिश!

Bank Holiday 2023: रक्षाबंधन पर बढ़ न जाए पैसों की समस्या, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article