Advertisment

Aaj Ka Mudda: टिकट पर किचकिच! कांग्रेस-बीजेपी में फंसा पेंच, क्या प्रत्याशी चयन बन रहा चुनौती ?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सभी सीनियर नेताओं ने बैठकर विचार-विमर्श किया है।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: टिकट पर किचकिच! कांग्रेस-बीजेपी में फंसा पेंच, क्या प्रत्याशी चयन बन रहा चुनौती ?

Aaj Ka Mudda: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सभी सीनियर नेताओं ने बैठकर विचार-विमर्श किया है और सब ने अपनी-अपनी बाते अपने-अपने सुझाव रखें हैं। आगे जो भी होगा सूचित किया जाएगा। 8 तारीख के बाद हमारी स्क्रीनिंग कमेटी बैठेगी और फिर सीएसी बैठेगी और फिर घोषणा उसके पश्चात होगी।

Advertisment

क्या दावेदारों ने बढ़ाई टेंशन ?

कांग्रेस में दावेदारों का हुजूम लगने के बाद, उम्मीद थी कि जल्द ही नाम फाइनल हो जाएंगे। लेकिन कई दौर की चर्चाएं और मंथन के बाद भी टिकट का पेंच फंसा ही नजर आ रहा है। अब कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के इस बयान से फिर से उम्मीद है, कि टिकट को लेकर कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा। आने वाले दिनों में कांग्रेस, प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा कर। अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी। लेकिन रुकिए। कल देर शाम हुई इस बैठक के बाद कुमारी शैलजा की इस प्रतिक्रिया को पढ़ लीजिए।

कुमारी शैलजा ने कहा कि समय आएगा सब लोग मेहनत करें मेहनत से काम करें पार्टी को जिताएं लेकिन अगर कोई काम नहीं कर रहा या गलत कर रहा है। तो उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर पेंच

दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी से आए सिंगल नामों को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से कई दावेदारों की जगह सिर्फ सिंगल नाम आगे बढ़ाया गया।लाजिमी है कि इससे कई नेता-कार्यकर्ताओं में नाराजगी होगी। मामला इतना गरमाया कि पीसीसी की बजाय अगली बैठक सीएम हाउस में हुई।

Advertisment

यहां देखे पूरा प्रोग्राम

लेकिन नतीजे पर कांग्रेस फिर भी नहीं पहुंच पाई। यही हाल बीजेपी में भी नजर आ रहा है। करीब 2 हफ्ते पहले, 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी बीजेपी अब भी दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन कर रही है। हालांकि नतीजा अब भी कुछ सामने नहीं आ पाया। बीजेपी के अंदरखाने कुछ भी चल रहा हो। कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर बीजेपी जरूर हमलावर है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इसे लेकर तंज कस रहे हैं।

प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा

प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है। जनता का सामना नहीं कर पा रही है और ये किसी भी निर्णय पर पहुंचे पर जनता ने अपना निर्णय तय कर लिया है। राज्य से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेकनें का।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के बारे में ये है कि मौत और कांग्रेस की टिकट का कोई भरोसा नहीं है। आप इंतजार करते रहिए मैं भी इंतजार कर रहा है।

Advertisment

बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर भी सस्पेंस

बीजेपी कुछ भी कहे। लेकिन जितनी उठापटक कांग्रेस में नजर आ रही है। कुछ-कुछ वैसी ही स्थिति से बीजेपी भी गुजर रही होगी। दावेदारों की चुनौती से दोनों पार्टियां कैसे पार पाएंगी। और लिस्ट जारी करने में क्या बीजेपी फिर कांग्रेस को चौंकाएगी। ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें:

CG News: शिक्षक दिवस पर राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का होगा आयोजन, 52 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

Chandrayaan-3: मिशन का ‘विक्रम’ लैंडर गया स्लीप मोड में, 22 सितंबर तक सक्रिय होने की उम्मीद

Advertisment

India’s First Solar Mission Aditya L-1: केरल के चार PSU को अभियान से जुड़ने का मिला सौभाग्य, जानें उपलब्धि

MP News: महिलाओं द्वारा संचालित देश का पहला टोल प्लाजा म.प्र. में यहां हुआ शुरू

IND vs NEP: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिला मौका

छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, कुमारी शैलजा, आज का मुद्दा Chhattisgarh News, Raipur News, Chhattisgarh Election 2023, Kumari Shailja ,Aaj Ka Mudda

raipur news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Chhattisgarh Election 2023 कुमारी शैलजा kumari shailja AAJ KA MUDDA छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 आज का मुद्दा Chhattisgarh News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें