Advertisment

Aaj Ka Mudda: ये तो ट्रेलर है, राजधानी भोपाल में होगा महाकुंभ; बीजेपी कर सकती है बड़ा एलान

Aaj Ka Mudda: बीजेपी के चार चेहरों ने 5 जन आशीर्वाद यात्राओं का आगाज किया।करीब 20 दिनों में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी।

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: ये तो ट्रेलर है, राजधानी भोपाल में होगा महाकुंभ; बीजेपी कर सकती है बड़ा एलान

Aaj Ka Mudda: चित्रकूट से जेपी नड्डा, नीमच से राजनाथ सिंह, मंडला और श्योपुर से अमित शाह और खंडवा से नितिन गडकरी इन चार दिग्गज चेहरों ने मध्यप्रदेश में 5 जन आशीर्वाद यात्राओं का आगाज किया। करीब 20 दिनों में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय कर जन आशीर्वाद यात्रा भोपाल पहुंचेगी।

Advertisment

25 सितंबर को कुछ बेहद खास

विंध्य, मालवा, महाकौशल, ग्वालियर-चंबल और निमाड़ से शुरू हुई इन यात्राओं में बीजेपी के दिग्गजों ने डबल इंजन सरकार के काम गिनाए। सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की लेकिन बड़ी बात ये नहीं है। मध्यप्रदेश में 25 सितंबर को कुछ बेहद खास होने जा रहा है। जिसका ट्रेलर इन दो नेताओं ने अपने बयान में दिया है।

सिर्फ ट्रेलर है, अभी फिल्म शुरू होना बाकी

मंडला से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखने के बाद शाह ने कहा कि मैं दावा के साथ बता सकता हूँ, जब 25 सितम्बर को जन आशीर्वाद यात्रा खत्म होगी, उसके साथ ही तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है।

नितिन गडकरी ने दिया बयान

वहीं खंडवा से यात्रा को हरी झंडी दिखने के बाद गडकरी ने कहा कि अभी तक जो विकास हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी फिल्म शुरू होना बाकी है।

Advertisment

भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का महाकुंभ

जाहिर है कि 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ होगा। जिसमें करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ कार्यकर्ताओं चार्ज होंगे। बल्कि इस सभा में कोई बड़ा एलान भी किया जा सकता है।

जनता दिखाएगी चुनाव में असली पिक्चर

वहीं इससे पहले संसद का विशेष सत्र भी होना है। जिसमें बीजेपी की वन नेशन वन इलेक्शन बिल लाने की तैयारी है। हालांकि जन आशीर्वाद यात्रा और बीजेपी की खास तैयारी को कांग्रेस सीरियसली नहीं ले रही। मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा की विकास को लेकर बीजेपी इतनी चिंतित क्यों है, अगर इन्होंने 15 वर्षो में विकास किया होता तो आज 4 दिगाज को मैदान में नहीं उतरना पड़ता। मध्य प्रदेश की जनता इनको चुनाव में असली पिक्चर दिखाएगी।

2023 में किसको मिला आशीर्वाद

बयानों से इतर, साल 2003, 2008, और 2013 में बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला, 2018 में भी बीजेपी कुछ सीटों के अंतर से जीत हासिल नहीं कर पाई। हालांकि सबसे ज्यादा मतों और वोट शेयर का तमगा बीजेपी ने ही हासिल किया। अब देखना होगा कि क्या 2023 में जनता एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताएगी।

Advertisment

देखिए आज का मुद्दा का पूरा वीडियो-

ये भी पढ़ें: 

MP News: 15 सितंबर तक आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, IAS अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी

CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव निपटाने में बस्तर फाइटर्स देंगे अपना सहयोग, मतदान प्रक्रिया को बाधित करने से पहले सोचेंगे नक्सली

New Parliament Building: 19 सितंबर से नए संसद भवन में कामकाज का श्रीगणेश करेंगे सांसद, बुलाया विशेष सत्र भी

Advertisment

PM Modi Jakarta Visit: 7 सितंबर को जकार्ता की यात्रा पर रहेगें पीएम नरेंद्र मोदी, इन सम्मेलन में लेगे हिस्सा

MP news mp politics mp bjp mp congress Jan Ashirwad Yatra MP election 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें