Aaj Ka Mudda: चित्रकूट से जेपी नड्डा, नीमच से राजनाथ सिंह, मंडला और श्योपुर से अमित शाह और खंडवा से नितिन गडकरी इन चार दिग्गज चेहरों ने मध्यप्रदेश में 5 जन आशीर्वाद यात्राओं का आगाज किया। करीब 20 दिनों में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय कर जन आशीर्वाद यात्रा भोपाल पहुंचेगी।
25 सितंबर को कुछ बेहद खास
विंध्य, मालवा, महाकौशल, ग्वालियर-चंबल और निमाड़ से शुरू हुई इन यात्राओं में बीजेपी के दिग्गजों ने डबल इंजन सरकार के काम गिनाए। सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की लेकिन बड़ी बात ये नहीं है। मध्यप्रदेश में 25 सितंबर को कुछ बेहद खास होने जा रहा है। जिसका ट्रेलर इन दो नेताओं ने अपने बयान में दिया है।
सिर्फ ट्रेलर है, अभी फिल्म शुरू होना बाकी
मंडला से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखने के बाद शाह ने कहा कि मैं दावा के साथ बता सकता हूँ, जब 25 सितम्बर को जन आशीर्वाद यात्रा खत्म होगी, उसके साथ ही तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है।
नितिन गडकरी ने दिया बयान
वहीं खंडवा से यात्रा को हरी झंडी दिखने के बाद गडकरी ने कहा कि अभी तक जो विकास हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी फिल्म शुरू होना बाकी है।
भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का महाकुंभ
जाहिर है कि 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ होगा। जिसमें करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ कार्यकर्ताओं चार्ज होंगे। बल्कि इस सभा में कोई बड़ा एलान भी किया जा सकता है।
जनता दिखाएगी चुनाव में असली पिक्चर
वहीं इससे पहले संसद का विशेष सत्र भी होना है। जिसमें बीजेपी की वन नेशन वन इलेक्शन बिल लाने की तैयारी है। हालांकि जन आशीर्वाद यात्रा और बीजेपी की खास तैयारी को कांग्रेस सीरियसली नहीं ले रही। मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा की विकास को लेकर बीजेपी इतनी चिंतित क्यों है, अगर इन्होंने 15 वर्षो में विकास किया होता तो आज 4 दिगाज को मैदान में नहीं उतरना पड़ता। मध्य प्रदेश की जनता इनको चुनाव में असली पिक्चर दिखाएगी।
2023 में किसको मिला आशीर्वाद
बयानों से इतर, साल 2003, 2008, और 2013 में बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला, 2018 में भी बीजेपी कुछ सीटों के अंतर से जीत हासिल नहीं कर पाई। हालांकि सबसे ज्यादा मतों और वोट शेयर का तमगा बीजेपी ने ही हासिल किया। अब देखना होगा कि क्या 2023 में जनता एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताएगी।
देखिए आज का मुद्दा का पूरा वीडियो-
ये भी पढ़ें: