Advertisment

Aaj Ka Mudda: इनकी सौगात उनका दावा, किसके दावे दिखाएंगे असर, किसके वादों पर लगेगी मुहर?

Aaj Ka Mudda: सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या ये दावों की राजनीति असर दिखाने में कामयाब होगी। आईए आज इसी को समझने की कोशिश करेंगे:

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: इनकी सौगात उनका दावा, किसके दावे दिखाएंगे असर, किसके वादों पर लगेगी मुहर?

AajKa Mudda: मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले श्रेय लेने की होड़ दिख रही है। नीमच में कमलनाथ ने गैस सिलेंडर को अपनी मांग बताते हुए बीजेपी पर हमला किया, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या ये दावों की राजनीति असर दिखाने में कामयाब होगी। आईए आज इसी को समझने की कोशिश करेंगे:

Advertisment

सौगातों का श्रेय लेने की कोशिश

मध्यप्रदेश में चुनावी बाजी लगा रही बीजेपी और कांग्रेस अब सौगातों पर भी दावा ठोक रही है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे के वादों को अपनी चुनावी फैक्ट्री का प्रोडक्ट बता रहे हैं। पहले कांग्रेस की नारी सम्मान और बीजेपी की लाडली बहना योजना को लेकर जंग छिड़ी, उसके बाद अब बारी गैस सिलेंडर और बिजली की आ चुकी है।

बीजेपी की जनआशीर्वाद से पहले, नीमच में पूर्व सीएम कमलनाथ ने रोड शो और सभा की, जहां वो बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर हुए। साथ ही सस्ते दामों में गैस सिलेंडर देने को अपनी योजना बताया। इस दौरान कमलनाथ ये भी कहते नजर आए कि बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं।

इसी बीच वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, एमपी बीजेपी ने अपना बयान देते हुए कहा, “हमारी जनआशीर्वाद यात्रा हर बूथ से शुरू हो रही है, हर बूथ का कार्यकर्ता शुरुआत कर रहा है, और बीजेपी अपना काम करती है। प्रधानमंत्री जी ने जो देश के लिए काम किया है, गरीबों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं, हम उनपे विश्वास करते हैं, कोई कहाँ जा रहा है हमें उससे हमपे कोनसा अंतर पड़ने वाला है।”

Advertisment

किसके दावे दिखाएंगे असर ?

नीमच में बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा शुरू होने से पहले, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ताल ठोक दी है। 4 सितंबर को नीमच से ही बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो रही है। जिसे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे। इससे पहले कमलनाथ का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि बीजेपी ना तो इस दौरे को और ना कमलनाथ के दावों को सीरियसली ले रही है।

चुनावी साल में सौगातों का दौर तेज है, तो साथ ही उनपर अपनी मुहर लगाने का दौर भी। ये पूरी कवायद जनता के मन में पैठ बनाने और मुद्दे चुराकर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने के तौर पर देखी जा सकती है, लेकिन इसका किसे फायदा और किसे नुकसान होगा और क्या ये मुद्दे चुनाव में कमाल भी दिखा पाएंगे, इन सवालों के जवाब जनता की मुहर से ही पता चल पाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Amit Shah: आज रात 9 बजे रायपुर पहुचेंगे अमित शाह, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी

Meri Mati Mera Desh: ‘अमृत कलश यात्रा’ का शुभारंभ, हर क्षेत्र में प्रगति करेगा भारत-शाह

Global India AI 2023: भारत अक्टूबर में पहले ‘ग्लोबल इंडिया एआई 2023’ सम्मेलन की मेजबानी करेगा

Advertisment

Surya Mission Aditya L1: 2 सितंबर को सूरज पर फतेह करने निकलेगा ‘आदित्य एल1, साथ ले जा रहा है इसरो का ये औजार

One Nation, One Election Bill: एक साथ चुनाव के लिए होंगे कई संशोधन, जानिए हर एक पहलू

mp elections 2023, elections 2023, kamal nath, vd sharma, bjp, congress, inc

Congress bjp kamal nath inc VD Sharma mp elections 2023 elections 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें